राजधानी दून में पहली ऐसी शादी रही जिसमें घरातियों और बारातियों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया।
देहरादून. पहली बारी के बाद मुस्लिम धर्मगुरु ने निकाह पढ़ा। उत्तराखंड यूथ टी-20 क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव जावेद बट्ट की बेटी शबनम की निकाह शामली निवासी शोएब के साथ रविवार को हुई।
कुंआवाला स्थित दून क्रिकेट एकेडमी में दुल्हन और दुल्हे की टीम के लोग रंगीन ड्रेस में मैदान पर उतरे।
टॉस जीतकर दुल्हे की टीम ने दुल्हन की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिये आमंत्रित किया।
दुल्हन की टीम ने 15 ओवर में दो विकेट खोकर 216 रनों का स्कोर खड़ा किया। जावेद ने 60 और किरन सिंह ने सर्वाधिक 46 रन बनाये। पहली पारी के बाद ड्रिंक्स ब्रेक में मुस्लिम धर्मगुरु ने निकाह पढ़ा।
निकाह के बाद दूसरी पारी की टीम लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी। दुल्हे की टीम ने 16 ओवर में 115 रनों का स्कोर ही तय कर सकी। ऐसे में दुल्हे की टीम यह मैच 101 रनों से हार गई।
मैच के समापन पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सूर्यकांत धस्माना ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए आर्शिवाद वचन दिए।
शाम करीब साढ़े पांच बजे बारात विदा हुई।