बाजार में आज भारी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। चौतरफा गिरावट के इस माहौल में बैंकिग, ऑटो, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई देखने को मिल रही है। बाजार को छोटे और मझोले शेयरों से भी कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है और इनकी भी जबरजस्त पिटाई देखने को मिल रही है।
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी जोरदार बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.89 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.92 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग शेयरों में आज बिकवाली का जोरदार दबाव दिख रहा है। बैंक निफ्टी 1.2 फीसदी टूटकर 18200 के करीब आ गया है। जबकि बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स करीब 1 फीसदी टूटकर कारोबार करता नजर आ रहा है। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा कमजोरी निफ्टी के एफएमसीजी, रियल्टी और ऑटो इंडेक्स में दिखाई दे रही है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 1.6 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 1.4 फीसदी, ऑटो इडेक्स करीब 1 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.5 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.4 फीसदी, म्टल इंडेक्स 0.7 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स 0.4 फीसदी और इंफ्रा इंडेक्स 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 245 अंक यानि 0.9 फीसदी की कमजोरी के साथ 26310 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 80 अंक यानि 0.9 फीसदी की गिरावट के साथ 8110 के करीब कारोबार कर रहा है।
हालांकि बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में कोल इंडिया, ओएनजीसी, रिलायंस, सन फार्मा, सिप्ला, आयशर मोटर्स, टाटा पावर और टेक महिंद्रा जैसे दिग्गज शेयरों में 0.7-0.2 फीसदी की बढ़त आई है। वहीं टाटा मोटर्स, डॉ रेड्डीज, एचयूएल, एचडीएफसी, आईटीसी, बीपीसीएल, कोटक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और अरबिंदो फार्मा सबसे ज्यादा 3.02-1.7 फीसदी तक गिरे हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में ए टू जे़ड इंफ्रा, ताज जीवीके, बिनानी इंडस्ट्रीज, एलिकॉन और भारत फाइनेंस सबसे ज्यादा 7.4-5.2 फीसदी तक गिरे हैं। मिडकैप शेयरों में टाटा कॉम, यूनियन बैंक, सन टीवी, एलआईसी हाइसिंग और एलएंडटी फाइनेंस सबसे ज्यादा 4.5-3.4 फीसदी तक घटे हैं।