नीतीश ने उठाई मांग, पूरे देश में लागू हो शराबबंदी

पटना । खालसा पंथ के संस्थापक और सिखों के दसवें गुरु गुरुगोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाशोत्सव पर पटना साहिब में आयोजित मुख्य समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे देश में शराबबंदी लागू करने की मांग की। कहा कि इससे देश का माहौल बदल जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में नीतीश ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार ने शराबबंदी लागू कर गुरु गोबिंदसिंह जी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। अब पूरे देश में इसे लागू किया जाना चाहिए। नीतीश ने प्रधानमंत्री से कहा कि गुजरात में शराबबंदी लागू है जो महात्मा गांधी की जन्मभूमि है। बिहार में भी शराबबंदी लागू है जो दसवें गुरु गोबिंदसिंह जी महाराज की जन्मधरती है।

अब इस अभियान को पूरे देश में लागू करने की जरूरत है। इससे सामाजिक माहौल बदल जाएगा। नीतीश ने कहा कि शराबबंदी ने बिहार और गुजरात की अलग छवि पूरे देश में बनाई है। नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री जी बारह साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और इस दौरान उन्होंने गुजरात में शराबबंदी लागू कर मिसाल कायम की। अब वे देश के प्रधानमंत्री हैं और उन्हें इस अभियान को पूरे देश में लागू कराना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि अप्रैल से बिहार में शराबबंदी पूरी तरह लागू है। नीतीश कुमार देश के अन्य राज्यों में भी शराबबंदी लागू कराने का अभियान चला रहे हैं और उत्तर प्रदेश, झारखंड, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों में उन्होंने कई कार्यक्रम किए हैं।

Check Also

इस शख्स की मौत के बाद बीजेपी में मच गया घमासान !

2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से एक ऐसा चेहरा सुर्खियों में बना रहा,जिसको …