कोरबा। डीडीएम विद्यालय में डिजिटल साक्षरता पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इस दौरान विभिन्न उदाहरण देकर कैशलेस बनने के महत्व को बताया गया। इसी परिप्रेक्ष्य में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर, चित्र एवं विभिन्न स्लोगन से जागरूकता लाने का प्रयास किया। कार्यक्रम में पी आजाद चीफ मैनेजर एसबीआई, विशेष कुर्रे ट्रेनर कैशलेस, एमआर कुर्रे हेड पोस्ट ऑफिस मौजूद थे।
छात्राओं ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। अतिथियों ने बताया कि किस प्रकार हमें बिजली बिल की लंबी-लंबी कतारों में अपना समय व्यतीत न करते हुए ऑनलाइन मोबाइल बैंकिग से बिजली के बिल का भुगतान किया जा सकता है। चीफ मैनेजर एसबीआई पी आजाद राजू ने छात्र-छात्राओं बताया कि पीओएस मशीनों से एटीएम, डेबिट कार्ड एवं पिन नंबर डालकर ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। ट्रेनर कैशलेस विशेष कुर्रे ने बताया कि पेटीएम से हम अपने मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं। हमें कही जाने की आवश्यकता नहीं है। हम घर में बैठे ही अपने सभी कार्य कर सकते हैं। एमआर कुर्रे ने बताया कि यदि हमारे पास एंड्रायड फोन नहीं है, फिर भी आप स्टार 999 डायल कर भुगतान कर सकते हैं। विद्यालय के प्राचार्य संजय गुप्ता कहा कि कैशलेस बनने के लिए हमारे पास विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध हैं। तमाम सुविधाओं का प्रयोग कर हम अपने समय रूपी धन को व्यर्थ होने से बचा सकते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक एके सिंह, सीसीए प्रभारी श्रीमती किरण तिवारी का योगदान रहा।