नोटबंदी का असर, फिरौती की रकम खाते में बुलवाई

देश में नोटबंदी का असर यह है कि अब फिरौती की रकम भी ऑनलाइन खातों में ट्रांसफर कराई जा रही है। ऐसा एक मामला राजस्थान के भरतपुर के पास स्थित गोवर्धन में सामने आया है। यहां ठगों ने कर्नाटक के दो चावल व्यापारियों मुरलीधर वी. कामत व वैंकटाचला को चावल का सौदा करने के लिए गोवर्धन बुलाया। झांसा देकर व्यापारियों को बंधक बना लिया। इसके बाद उनके परिजनों से 2 लाख रुपए की फिरौती बैंक खाते में ट्रांसफर कराने को कहा।

आपको बता दें कि जिस खाते में रुपए डलवाए गए, वह अलवर की एचडीएफसी बैंक में अरशद नाम के व्यक्ति का है। नोटबंदी के बाद इस क्षेत्र में इस तरह फिरौती लेने की यह पहली घटना है। घटना के मुताबिक राहुल नाम के एक आदमी ने व्यापारी मुरलीधर वी. कामत और वैंकटाचला को फोन पर अच्छा बासमती चावल सस्ती कीमत में देने की बात की थी। फोन करने वाले ने चावल का रेट और नमूना भी वाट्सएप किए थे।

मुरलीधर ने बताया, ‘हम हवाई जहाज से दिल्ली पहुंचे। यहां से मथुरा पहुंचे। इसके बाद गोवर्धन आए। फोन करने वाले शख्स ने हमें टैक्सी बस स्टैंड पर खड़ी कर राधाकुंड रोड स्थित किंग्सटन होटल में बुलवाया। वहां बदमाशों ने झांसा देकर बाइक पर बैठाया। बरसाना रोड पर कच्चे रास्ते से जंगलों में ले गए।’

व्यापारी ने कहा, ‘वहां पहले से मौजूद 5-6 हथियारबंद लोगों ने मुझे और मेरे साथी को घेर लिया। हथियार दिखाकर नकदी, चैन व अंगूठी छीन ली। इसके बाद हम दोनों से मारपीट कर घर से फिरौती की रकम खाते में जमा कराने की बात की। हमारे इनकार करने पर हमारे साथ मारपीट भी की गई। मारपीट के बाद हमने मजबूरन बदमाशों के बताए खाते में दो लाख रुपए जमा कराए।’

जैसे तैसे मशक्कत के बाद बाद व्यापारी वहां से बच निकले। पुलिस को पूरी बात बताई। अब पुलिस जांच में जुटी है।

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …