महाराष्ट्र असेंबली का विंटर सेशन आज से, नोटबंदी का मुद्दा छाया रहने के आसार

नागपुर.राज्य विधानमंडल के सोमवार से शुरू होने जा रहे शीतसत्र में नोटबंदी का मुद्दा छाया रहने के आसार हैं। विपक्ष द्वारा फैसले से आम जनता, किसानों व प्रदेश के सहकारी बैंकों को हो रही तकलीफों का मुद्दा उठाकर राज्य सरकार को घेरने की पूरी कोशिश होगी। मराठा आरक्षण को लेकर भी सरकार विपक्ष के निशाने पर होगी। विपक्ष ने यह मांग भी की है कि बैंकों में जमा कालेधन से ही सही किसानों के कर्ज माफ कर देना चाहिए।
– सत्र शुरू होने की पूर्व संध्या पर रामगिरी निवास पर आयोजित सरकार की चायपार्टी का बहिष्कार कर विपक्ष ने अपनी आक्रामकता का परिचय भी दे दिया।
– विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राधाकृष्ण विखेपाटील व विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष धनंजय मुंडे ने पत्रकार वार्ता में सरकार की नीतियों का विरोध जताया।
– नेताद्वय ने कहा कि नोटबंदी के कारण अमीरों से अधिक सामान्य व गरीब परिवार प्रभावित हुए हैं। किसानों को नुकसान हुआ है। सरकार ने 63 बड़े कारोबारियों को 7 हजार करोड़ की राहत दी है।
– कालेधन से बैंकों के पुनर्जीवन की बात की जा रही है। लेकिन हकीकत में किसानों पर संकट है। सहकारिता क्षेत्र को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार को किसान आत्महत्या के मुद्दे को नहीं भूलना चाहिए। – कालेधन से ही सही किसानों का कर्ज माफ कर देना चाहिए।
चायपार्टी बहिष्कार पर कहा- विपक्ष नहीं चाहता चर्चा
– चाय पार्टी के बहिष्कार पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अपेक्षा थी कि चाय पार्टी के बहाने विपक्ष राज्य के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेगा। किंतु चर्चा करना उनका मकसद नहीं है।
– आगे कहा कि हमारी अपेक्षा है कि सत्र में विदर्भ, मराठवाड़ा के पिछड़े क्षेत्रों पर अधिक चर्चा हो। हम दोchief-minister-devendra-fadnavis-600x384 साल में किए गए कार्यों का हिसाब देंगे, साथ में अगले तीन साल का रोडमैप भी रखेंगे।
ये हैं मुद्दे
– नाेटबंदी के बाद कैश की कमी
– किसानों की कर्जमाफी
– मंत्रियों का कथित भ्रष्टाचार
– मराठा व धनगर आरक्षण
– बुलढाणा की आदिवासी आश्रमशाला में छात्राओं से दुराचार

सरकार ‘डोरेमॉन व नोबिता कार्टून’ जैसी: विखेपाटील
– नोटबंदी व राज्य सरकार की नीतियों को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राधाकृष्ण विखेपाटील ने तंज कसा। कहा, ‘राज्य सरकार डोरेमॉन व नोबिता का कार्टून बन गई है। जिस प्रकार से डोरेमॉन नोबिता को हकीकत से दूर रखती है और सपने दिखाती है, ठीक ऐसा ही राज्य सरकार भी कर रही है।

हर जगह फूल खिला, इसलिए कर रहे मोगली जैसे: सीएम
वहीं विखे पाटील को उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर पालिका चुनाव में हर जगह फूल खिला है। इसलिए उनकी स्थिति मोगली जैसी हो गई है। आगे कहा कि विरोधी दल गंभीर भूमिका रखेंगे ऐसा लग रहा था, लेकिन वे अब भी गंभीर नहीं है। वे कार्टून डोरेमॉन व पोकेमॉन में ही अटके हुए हैं।
सरकार तैयार, देखें विपक्ष कितना न्याय देता है
नागपुर अधिवेशन में सरकार ने दम-खम के साथ उतरने का दावा किया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सरकार जनता को न्याय देने के लिए तैयार है। अब देखना है कि विपक्ष कितना न्याय दे पाता है। न्याय दिलाने के लिए चर्चा करते हैं या हंगामा करने के लिए।
जनता को भ्रमित करने गजट ला देती है सरकार : विपक्ष
विपक्ष ने कहा कि सरकार विविध घोषणाएं करके बार-बार यू टर्न ले रही है। विपक्ष की ओर से जनहित में जब भी कोई मुद्दा उठाया जाता है, सरकार जनता को भ्रमित करने के लिए नया गजट लाती है। किसानों का कर्ज माफ करने का मुद्दा लाया गया लाया गया तो सरकार ने जल शिवार योजना का गजट ला दिया।

Check Also

शिंदे ने दिया संपत्ति को लेकर बड़ा बयान !

महाराष्ट्र में शिवसेना के नाम और चुनाव चिन्ह को लेकर राजनीति गरमाई हुई है.महाराष्ट्र में …