फिल्ममेकर महेश भट्ट नोटबंदी के निर्णय से बहुत ज्यादा खुश नहीं है। मुंबई में एक इवेंट में भट्ट ने इस फैसले को लेकर अपना असंतोष जाहिर किया। भट्ट ने इस फैसले को लेकर सरकार और मीडिया के रवैये को लेकर भी सवाल उठाए।
भट्ट ने कहा ‘गांधी जी कहा करते थे कि जब कभी भी कोई सरकार किसी तरह का फैसला लें तो समाज के आखिरी तबके के आदमी का ख्याल रखें। अब हम देख रहे हैं कि जो फैसला लिया गया है उससे तो अंतिम आदमी ही परेशान हो रहा है।’
भट्ट ने बताया ‘फिल्मों का कारोबार भी प्रभावित हुआ है। बाकी के कामकाज पर भी फर्क पड़ा है। मगर अब चूंकि 50 दिन का समय मांगा गया है तो इतने दिन तो इंतजार करना ही है।’
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब महेश भट्ट ने किसी मामले पर अपनी बेबाक राय रखी है। इससे पहले भी वो सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखते आए हैं। महेश भट्ट इन दिनों टीवी शो ‘नामकरण’ को लेकर सुर्खियों में हैं।