नोटबंदी को लेके पत्थर से सिर कुचलकर कर दी हत्या

रायपुर- सेजबहार थानाक्षेत्र में शिव कुमार ठाकुर की पत्थर से कुचलकर हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पिंटू सिंह ने पूछताछ में जो बताया उससे पुलिस के होश उड़ गए। सोमवार को पिंटू और शिव के बीच नोटबंदी को लेकर बहस हुई थी, इस दौरान नशे की हालत में शिव कुमार ने चिल्लाना शुरू कर दिया और प्रधानमंत्री को भी अपशब्द कहे। जिससे पिंटू घुस्से में आ गया और उसे पीटना शुरू कर दिया, इस दौरान उसने एक पत्थर को भी शिव के सिर पर देर मारा, जिससे वmurder_in_note_ban_2016121_134319_01_12_2016ह गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

घटना के बाद आरोपी पिंटू वहां से भाग गया। पुलिस को शिव घायल हाल
त में पड़ा मिला था, जिसके बाद उसे अस्पताल में पहुंचाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट में हत्या होने की बात सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस को पता चला कि सोमवार की रात पिंटू और शिव एक साथ थे। जब शिव से पूछताछ की गई तो सारा सच सामने आ गया।

Check Also

गहने बेचने पर पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा

महाराष्ट्र के पालघर जिले में मां की तेरहवीं के लिए कान की बाली देने से …