मुंबई। जब से केंद्र सरकार ने नोटबंदी का एलान किया है, तब से पूरा इंडिया लाइन में लग गया है और अब मिस्टर इंडिया भी इस कतार में पहुंच गए हैं। अनिल कपूर मुंबई में एक एटीएम के सामने लाइन में लगे हुए नज़र आए।
दरअसल, अनिल कपूर की फैन ने उनके साथ एटीएम की लाइन में खींची गई सेल्फ़ी ट्वीटर पर पोस्ट की, जिसे अनिल ने शेयर किया और लिखा कि डिमॉनेटाइज़ेशन की वजह से वो भी एटीएम लाइन में सेल्फ़ी ले रहे हैं। हालांकि अनिल ने इसे अपने चाहने वालों के साथ मुलाक़ात के एक मौक़े के तौर पर देखा।