सिक्योरिटी गार्ड ने लाइसेंसी बंदूक से, न्यूड पुजारी को मारी गोली

भोपाल- एक सिक्युरिटी गार्ड द्वारा पत्नी को आए दिन परेशान करने वाले पुजारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। वारदात से पहले पुजारी के घर में घुस आने की सूचना महिला ने ही फोन कर अपने पति को दी थी। उसके बाद पति ने घर में घुसे न्यूड पुजारी के सीने में गोली उतार दी। फिर एक हाथ में पत्नी का हाथ और दूसरे में 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक लेकर पैदल ही थाने पहुंच गया।
जानिए क्या है मामला…
 08_1481049517
– ये सनसनीखेज वारदात कमला नगर थाना क्षेत्र स्थित कोटरा सुल्तानाबाद की है। जहां मूलत: सतना के रहने वाले 35 साल के रामजी तिवारी ईडब्ल्यूएस क्वार्टर में पत्नी, दो बच्चों और भतीजे के साथ रहते हैं।
– वे अरेरा कॉलोनी में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर सिक्युरिटी गार्ड हैं।
– पुलिस के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे रामजी अपनी पत्नी को साथ लेकर कमला नगर थाने पहुंचा और कहा कि मैंने अपने घर में अरुण शर्मा को गोली मार दी है।
– पुलिस की एक टीम रामजी के घर पहुंची तो देखा कि अरुण की खून से लथपथ लाश नग्न हालत में जमीन पर पड़ी थी।
– उसे दो गोली लगी थीं। पहली हाथ में और दूसरी सीने पर। पुलिस ने रामजी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उनकी लाइसेंसी बंदूक जब्त कर ली है।
पत्नी को करता था परेशान
– रामजी ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि अरुण उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखते था और अक्सर उसे परेशान करता था। ।
– 43 साल का अरुण अंबेडकर नगर में किराए का मकान लेकर रहते थे। अरुण नगर निगम में डेली वेजेस पर काम करता है। इसके अलावा वह पुजारी का काम भी करता था।
– करीब पांच महीने पहले मैं भी परिवार के साथ अंबेडकर नगर में रहता था। तब अरुण ने मेरी पत्नी के साथ छेड़छाड़ की थी।
– इस बात पर मेरा अरुण से विवाद हुआ था। इसके बाद मैंने अंबेडकर नगर छोड़ दिया और कोटरा सुल्तानाबाद में परिवार के साथ रहने चला आया।04_1481049516
पति को फोन कर बुलाया
– मकान मालकिन सुशीला संगोरे के मुताबिक रामजी ने अपनी पांच साल की बेटी को मंगलवार सुबह स्कूल छोड़ा। उनका आठ साल का बेटा और 14 साल का भतीजा इन दिनों गांव गए हुए हैं।

– स्कूल से घर लौटकर कुछ देर बाद रामजी अपने काम पर चले गए और करीब 11 बजे जल्दबाजी में घर लौटे। इसके बाद तीन बार गोली चलने की आवाज आई। कुछ ही मिनट बाद रामजी पत्नी को साथ लेकर बाहर निकले।
– मुझसे बोले कि आंटी, मैंने अरुण को मार दिया है। अब थाने जा रहा हूं, सरेंडर करने।

एक गोली छत में धंसी मिली
– सीएसपी के मुताबिक रामजी और अरुण के बीच जद्दोजहद भी हुई है। इस बीच एक गोली मकान की छत पर भी लगी मिली है। वारदात के वक्त रामजी के पास कुल छह गोलियां थीं।
– वारदात में जान गंवाने वाले अरुण की पांच बेटियां हैं और पत्नी ज्योति करीब साढ़े चार महीने की प्रेग्नेंट है। उसके मुताबिक उसका पति रोज की तरह सुबह घर से ड्यूटी जाने का कहकर घर से निकला था।

Check Also

भोपाल गैस पीड़ित मुआवजे की मांग लेकर पहुचेंगे दिल्ली

मध्य प्रदेश के भोपाल में हुए दर्दनाक हादसे को करीब 38 साल पूरे होने वाले …