अमेरिकी शोधकर्ताओं के अनुसार, डायबिटीज रोगियों के स्वास्थ्य के लिहाज से दूसरी भी कई गंभीर समस्याएं खड़ी हो सकती हैं।
धू्म्रपान करने वाले डायबिटीज रोगी सावधान हो जाएं। ऐसे लोगों के लिए यह आदत जानलेवा साबित हो सकती है।
इसकी ज्यादा लत से उनकी असमय मौत का खतरा दोगुना हो सकता है। इसलिए जितना जल्दी हो सके इससे तौबा कर लें। यह दावा भारतीय मूल के शोधकर्ता की अगुआई में किए गए एक नए अध्ययन में किया गया है।
अमेरिकी शोधकर्ताओं के अनुसार, डायबिटीज रोगियों के स्वास्थ्य के लिहाज से दूसरी भी कई गंभीर समस्याएं खड़ी हो सकती हैं। कोलोराडो-डेनवर यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर कविता गर्ग ने कहा कि अत्यधिक धूम्रपान करने वाले रोगियों की डायबिटीज के चलते असमय मौत की आशंका दोगुनी हो सकती है। अध्ययन में पाया गया कि करीब 13 फीसद डायबिटीज पीड़ितों की मौत हुई और इनकी तुलना में 6.8 उन रोगियों की जान गई, जिनको डायबिटीज नहीं था।
इसके अलावा यह भी पता चला कि डायबिटीज पीड़ित महिलाओं में फेफड़ों का कैंसर होने का खतरा हो सकता है। हालांकि यह प्रभाव पुरुषों में नहीं पाया गया। यह निष्कर्ष 53,454 रोगियों के आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर निकाला गया है।