साबुन या फेसवॉश से न धोएं अपना चेहरा, अपनाये घरेलू नुस्खे

ज्यादातर लोग चेहरा धोने के लिए साबुन या फेसवॉश का प्रयोग करते हैं। इससे त्वचा रूखी हो जाती है और बहुत से लोगों के चेहरे पर दानें तक हो जाते हैं। इससे बेहतर है कि आप खुद घर पर ही फेसवॉश बनाएं और उससे अपना चेहरा धोएं। आइए जानते हैं कि आप किन-किन चीजों से अपना चेहरा धो सकते हैं।

खीरा-

खीरे को कद्दूकस कर अच्छी तरह से चेहरे पर मलें। आप चाहें तो खीरे के रस में दही मिलाकर भी प्रयोग कर सकते हैं। खीरे और दही के पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और पांच मिनट बाद धो लें। इससे आपके चेहरे में चमक आ जाएगी।

दही और शहद-

एक चम्मच दही में थोड़ा शहद मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। अब इसे अच्छी तरह से चेहरे और गर्दन पर लगाएं और दो मिनट बाद धो लें। इसके प्रयोग से त्वचा में निखार आता है।

जैतून का तेल-

मेकअप साफ करने के लिए आप जैतून के तेल का प्रयोग कर सकते हैं। ये चेहरे को कोमल बनाता है।सोने से पहले इसे चेहरे पर लगाना ज्यादा फायदेमंद रहता है। इससे त्वचा की नमी बरकरार रहती है।

शहद-

चेहरा साफ करने के लिए आप सिर्फ शहद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आधे चम्मच शहद को पानी में मिलाएं जिससे वह थोड़ा पतला हो जाए। शहद को 10-15 मिनट तक के लिए चेहरे पर लगाए रखें, फिर गुनगुने पानी से इसे धो लें। अगर आपकी त्वचा रूखी है तो पानी की जगह दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर त्वचा तैलीय है तो शहद को नींबू के रस में मिलाकर लगाएं। इससे त्वचा की नमी बनी रहती है।

टमाटर-

टमाटर को एक चम्मच दूध और नींबू के रस में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इससे अपने चेहरे को धो लें और अगर मिश्रण बच जाता है तो आप इसे फ्रिज में भी रख सकते हैं। इसके प्रयोग से चेहरे में निखार आता है।

कच्चा दूध-

कच्चा दूध त्वचा पर जमी मैल साफ करता है। चेहरे पर रुई से अच्छी तरह कच्चा दूध लगाएं। सूखने के बाद एक-दो बार फिर से इसे लगाएं और थोड़ी देर बाद धो लें। इससे आपकी त्वचा कोमल हो जाएगी।

गुलाब जल-

रात को सोने से पहले अपने चेहरे और गर्दन पर गुलाब जल लगाएं। इसे थोड़ा मल लें जिससे त्वचा की गंदगी साफ हो जाए। सुबह होने पर गुनगुने पानी से इसे धो लें।

Check Also

वजन बढ़ाने के लिए काली या पीली किशमिश ?

स्वस्थ रहने के लिए रोज सुबह सूखे मेवे खाने की सलाह दी जाती है। इसमें …