सगाई के बाद शादी से इन्कार पर पंचायत में महिला ने मारी चप्पल!

सगाई के बाद जब शादी का समय आया तो युवक ने शादी से इन्कार कर दिया। इस पर बुलाई गई पंचायत में लड़की पक्ष की एक महिला ने युवक को चप्पलों से पीट दिया। फिर भी कोई फैसला नहीं हो सका।

 

हरिद्वार: शादी तय होने के बाद युवक के इन्कार करने पर पंचायत में ही युवती पक्ष की एक महिला ने युवक की चप्पल से जमकर धुनाई कर डाली। इस दौरान दोनों पक्षों के लोग डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। समाज के लोगों ने दोनों पक्षों को अलग अलग कराकर शांति से प्रकरण को सुलझाने की बात कही। हालांकि करीब तीन घंटे चली पंचायत के बाद भी कोई निर्णय नहीं हो सका। वर्ष 2015 में नई बस्ती निवासी एक युवती का विवाह बिरादरी के ही युवक से तय हुआ था। वर्ष 2016 में तिथि तय कर शादी धूमधाम से करने पर सहमति बनी। सगाई का एक साल बीतने पर युवती पक्ष ने शादी का दिन तय करने की बात की। आरोप है कि युवक पक्ष ने शादी करने से इन्कार कर दिया और युवक ने युवती के चरित्र पर भी सवाल उठाए। युवती पक्ष ने आरोपों को झूठा बताया। काफी प्रयास के बाद भी युवक पक्ष शादी को राजी नहीं हुआ। इस मामले में औद्योगिक पुलिस चौकी के समीप आइटीआइ के पास दोनों समाज के लोगों की पंचायत बुलाई गई। पंचायत में दोनों पक्षों की बात सुनी जा रही थी। इस दौरान युवती पक्ष की एक महिला ने चप्पल उठा ली और युवक के सिर पर पांच बार जड़ दी। कोर्ट ने दी ये सजा यह देख वहां हंगामा खड़ा हो गया। दोनों पक्ष डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। शहरी क्षेत्र में पंचायत होने के चलते किसी तरह समाज से जुड़े लोगों ने मामला शांत कराते हुए दोनों पक्षों को अलग कराया। इसके बाद दुबारा से पंचायत शुरू हुई। हालांकि कोई निर्णय नहीं हो सका। अब दुबारा पंचायत होगी।

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …