पंजाब में ‘पोस्‍टर वॉर’ से मचा घमासान, कांग्रेस में बढ़ी अंदरूनी तकरार..

चंडीगढ़। पूर्वी अमृतसर विधानसभा क्षेत्र में लगे कुछ पोस्‍टरों ने राजनीतिक दलों में सरगर्मी बढ़ा दी है। हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू को सीएम पद के लिए जिताने की अपील करने वाले इन पोस्‍टरों ने खुद कांग्रेस हलके में ही विरोध के स्‍वर तेज कर दिये हैं।
पोस्‍टर के जरिए जनता से अपील की जा रही है कि कांग्रेस को वोट दें ताकि सिद्धू को मुख्‍यमंत्री बनाया जा सके। इसके बाद तो सिद्धू को कांग्रेस में शामिल कराने में मुख्‍य भूमिका निभाने वाले कांग्रेसी नेता व राज्‍यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने भी मोर्चा खोल दिया है। बाजवा ने यहां तक कह दिया है कि सिद्धू मुख्‍यमंत्री तो क्‍या उप-मुख्‍यमंत्री बनने का सपना भी ना देखें।

पोस्‍टर नवजोत सिंह सिद्धू के उम्‍मीदवारी वाले विधानसभा क्षेत्र में चिपकाए गये हैं। जिसमें पंजाबी भाषा (गुरुमुखी लिपि) में लिखा है कि ‘सिद्धु को मुख्‍यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस को वोट दें’।

Check Also

दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के अनसुलझे पहलू

सुशांत सिंह राजपूत इनको कौन नही जानता होगा ये एक बॉलिवुड में आया ऐसा ऐक्टर …