पटना । मोाकामा के बाहुबली सांसद अनंत सिंह की याचिका को पटना हाईकोर्ट खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि अनंत सिंह पर सीसीए जारी रहेगा। इस मामले में आज पटना हाइकोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अभी इसपर फैसला अपने पास सुरक्षित रखा है।
बाहुबली विधायक अनंत सिंह के विरुद्ध राज्य सरकार द्वारा लगाये गये सीसीए को चुनौती देने वाली याचिका पर पटना हाईकोर्ट में पिछले महीने सुनवाई हुई थी।
कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए राज्य सरकार के सभी संबंधित अधिकारियों को अगली सुनवाई में अलग- अलग जवाब देने का निर्देश दिया था।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने अनंत सिंह के विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट यानि सीसीए एक्ट की धाराएं लगायी थीं जिसको उन्होंने पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर कर चुनौती दी थी।
पिछली सुनवाई में कोर्ट ने राज्य सरकार को जवाब देने का निर्देश दिया था लेकिन राज्य सरकार के अधिकारियों ने संयुक्त रुप से हलफनामा दायर किया था। कोर्ट ने संयुक्त रूप से दायर किये गए हलफनामे को अस्वीकार कर दिया था।