पतली कमर में लग गयी गांठ, तो देखने वाले हुए हैरान….

क्या आपने कभी इतनी पतली कमर देखी है कि उसमें गांठ लग जाये। शायद ऐसी कल्पना भी नही की जा सकती लेकिन सर्बिया में रहने वाली एक मेकअप आर्टिस्ट ने ये कमाल कर दिखाया है।

लड़कियां अपनी कमर के आकार को लेकर बहुत सजग रहती हैं। कमर का आकार बढ़ न जाये इसके लिये वो डाइटिंग और एक्सरसाइज सभी तरीके अपनाती हैं। लेकिन क्या आपने कभी इतनी पतली कमर देखी है कि उसमें गांठ लग जाये। शायद ऐसी कल्पना भी नही की जा सकती लेकिन सर्बिया में रहने वाली एक मेकअप आर्टिस्ट ने ये कमाल कर दिखाया है।

जी हां, सर्बिया की मेकअफ आर्टिस्ट मिरजाना कीका ने बेहद हैरतअंग्रेज कारनामा कर दिखाया और इसे देखने वाला हर शख्स दंग रह गया। इस आर्टिस्ट ने अपने हुनर के बल पर पेट पर ऐसी आर्ट बना डाली जिसे देखकर लगता है कि कमर में गांठ लग गयी है। मिरजाना सर्बियन फिल्म फेस्टिवल में ऑस्कर का खिताब भी हासिल कर चुकी हैं। मिरजाना को पेटिंग का बचपन से ही शौक रहा है और उन्होंने अपने इसी शौक को अपना करियर बना लिया और फेस पेंटिंग, बॉडी पेंटिंग, स्किन इल्यूजन और मेकअप के लिए मशहूर हो गई। वाकई उनकी ये कारीगरी काबिले तारीफ है।

 

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …