पति ने किया फोर्स, फिल्म से हटाने पड़े सनी लियोनी के सेक्स सीन

मुंबई. सनी लियोनी स्टारर फिल्म ‘बेईमान लव’ रिलीज हो चुकी है। लेकिन अब इसे लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। प्रोड्यूसर राजीव चौधरी की मानें तो सनी के हसबैंड डेनियल वेबर ने फिल्म से उनके दो बेडरूम सीन काटने का दबाव बनाया था। एक लीडिंग एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने यह खुलासा किया। राजीव के मुताबिक, डेनियल ने उन्हें पूरी लिस्ट भेज दी थी कि सनी फिल्म में क्या-क्या नहीं करेंगी।
क्या बताया प्रोड्यूसर ने…
प्रोड्यूसर ने कहा, “मैंने फिल्म के दो बेडरूम सीन फिल्म से काट दिए, क्योंकि सनी के पति डेनियल ने कहा था की वे उन्हें शूट नहीं करेंगी। वे चाहते थे कि ये सीन किचन में शूट हों। ‘मस्तीजादे’ के बाद उन्होंने स्किन शो न करने का फैसला लिया है। फिल्म पूरी होने के बाद वे सख्त हो गए और मुझे एक ईमेल भेजकर बताया कि सनी क्या नहीं करेंगी।
मैं बड़े कॉरपोरेट हाउस ताल्लुक नहीं रखता। इसलिए इंडिविजुअल प्रोड्यूसर होने के कारण मैं लड़ नहीं सका।कहां फाइट करता और कोर्ट में जाता। इसलिए मैंने उनकी शर्त मान ली और फिल्म पूरी कर ली। हालांकि, बेडरूम सीन्स में कुछ लव मेकिंग सीन्स भी थे, जिनमें ज्यादा एक्सपोजर नहीं था। लेकिन उन्हें इनपर भी आपत्ति जताई, इसलिए हमने वे सीन भी काट दिए। ये सीन्स सिंगल स्क्रीन थिएटर्स से कमाई कर सकते थे। मैंने फिल्म पर कड़ी मेहनत की, लेकिन इन लोगों ने बिल्कुल भी को-ऑपरेट नहीं किया।”
अक्टूबर में रिलीज हुई थी फिल्म
अक्षय गोलाकिया के डायरेक्शन में बनी ‘बेईमान लव’ 14 अक्टूबर 2016 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में सनी के अलावा रजनीश दुग्गल, डेनियल वेबर, राजीव वर्मा, जेषा नैंसी और नरेश उनागर ने भी अहम भूमिका की थी।

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …