पत्नी ने जमकर पीटा प्रोफेसर को देखा था दूसरी औरत के साथ

ग्वालियर, दिल्ली से आई महिला ने जब पति को फ्लैट में में दूसरी युवती के साथ देखा तो बाहर से कुंडी लगा दी। पुलिस को बुलाया, मोहल्ले वालों को इक्कठा किया फिर दरवाजा खोलकर जमकर चप्पलों से पीटा। घटना बुधवार रात 8 बजे बलवंत नगर की है। करीब एक घंटे सड़क पर तमाशा चलता रहा। महिला का पति दिल्ली का रहने वाला है। वह मुरैना के एक निजी कॉलेज में प्रोफेसर बताया गया है। वह यहां किसी अन्य युवती को पत्नी बताकर रह रहा था।

दिल्ली निवासी अनिल कुमार कुछ महीने पहले ग्वालियर आए थे। यहां 35 बलवंत नगर में उन्होंने फ्लैट किराए से लिया है। वह मुरैना में एक निजी कॉलेज में पदस्थ हैं। दिल्ली में उनकी पत्नी मधु भी एक स्कूल में शिक्षिका है। कुछ समय पहले मधु को पता लगा था कि उसके पति का किसी युवती से अफेयर चल रहा है। युवती उसके पति के साथ ही पत्नी बनकर रह रही थी। इस पर जब उसने पति से बात की तो वह टाल गए।

पर कुछ दिन से मोबाइल पर बातचीत के दौरान भी मधु को संदेह हुआ। बुधवार शाम अनिल की पत्नी अपनी मां और छोटी बहन के साथ दिल्ली से यहां आई। यहां रहने वाले कुछ संबंधित लोगों से सपंर्क किया। वह बलवंत नगर पहुंची तो उसे पता लगा कि अंदर कमरे में पति किसी दूसरी म हिला के साथ हैं। इस पर मधु ने बाहर से सभी दरवाजों पर कुंडी लगा दी। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंच गई तो महिला ने दरवाजा खोला।

अंदर उसका पति और एक अन्य महिला मिले। दरवाजा खोलते ही मधु और उसकी बहन व मां चप्पल लेकर अनिल और उसकी प्रेमिका पर टूट पड़े। जमकर लात घूंसों और चप्पलों से दोनों की पिटाई लगाई। करीब 1 घंटे यह सब चलता रहा। पिटाई होने के बाद पुलिस ने स्थिति को संभाला। अनिल और महिला को लेकर थाने आ गए। साथ मिली युवती रचना शर्मा को अनिल ने अपना दोस्त बताया है। फिलहाल महिला और पुरुष से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Check Also

बारिश

चक्रवाती तूफान यास से मची तबाही, भारी बारिश से आई बाढ़, बिगड़ गए हालात

रांची: चक्रवाती तूफान यास ने कई राज्यों में तबाही मचा चूका है, वहीं यास ने …