पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी

पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन को सुप्रीम कोर्ट से केस उठा लेने की धमकी दी गई है। इस मामले में सीवान पुलिस ने आशा रंजन के बयान पर मुफस्सिल थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आशा रंजन ने कहा है कि 26 दिसम्बर की रात एक मोबाइल पर फोन आया कि तुम शहाबुद्दीन को जानती हो। इसपर उसने कहा कि हां, तो फोन करने वाले ने सुप्रीम कोर्ट में दायर केस उठा लेने की धमकी दी। कहा कि केस नहीं उठाने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। इधर, प्रभारी एसपी ने बताया कि आशा रंजन की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है। पहले से उन्हें सुरक्षा गार्ड मिला हुआ है। पर, स्थानीय थाने को भी उनकी सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। आशा रंजन ने महादेवा ओपी में आवेदन दिया था, जिसे लेकर एफआईआर दर्ज की गई है।

लड्डन समेत छह के खिलाफ सीबीआई जांच पूरी

‘हिन्दुस्तान’ के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में मुख्य आरोपित लड्डन मियां समेत छह आरोपितों के खिलाफ सीबीआई ने जांच पूरी कर ली है।

सीबीआई सूत्रों के अनुसार जनवरी के पहले सप्ताह में इन आरोपितों के खिलाफ साक्ष्य के साथ सीबीआई चार्जशीट सीबीआई कोर्ट मुजफ्फरपुर में सौंप देगी। इसमें शूटर रोहित, रिशु, विजय, राजेश व सोनू कुमार गुप्ता शामिल हैं। हालांकि एक अन्य आरोपित सोनू कुमार सोनी पर सीबीआई पहले ही चार्जशीट सौंप चुकी है। सीबीआई इन आरोपितों के खिलाफ सभी बिन्दुओं पर जांच कर चुकी है। घटना में इनके शामिल होने का सीबीआई के पास पर्याप्त साक्ष्य मौजूद है। हालांकि अभी एफएसएल की जांच रिपोर्ट नहीं आई है।

पर्याप्त हैं साक्ष्य
-कोर्ट में जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी सीबीआई
-एक आरोपित के खिलाफ पहले ही चार्जशीट हो चुकी है दाखिल

Check Also

क्या इस साल भी दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे पर लाइटिंग की रहेगी समस्या

बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट अपने शुरुआती दौर से ही सुर्खियों में रहा है। चाहे वजह …