दो समुदायों में हुआ पथराव, पुलिसकर्मियों समेत 17 घायल

 मलकापुर- ईद के अवसर पर जुलूस निकालने की अनुमति न होने के बावजूद कुछ युवकों के झंडा लहराते हुए मोटरसाइकिल जुलूस निकालने के वक्त एक व्यक्ति को ठोकर लगने से दो समुदायों के बीच विवाद पैदा हो गया। दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। दंगाइयों ने कुछ दुकानों को आग के हवाले कर दिया और तोड़फोड़ भी की। इस दौरान 9 पुलिसकर्मी और 8 नागरिक घायल हो गए।yyu_1481591311
घायलों में दो की हालत गंभीर है। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए आंसूगैस के गोले दागे और हवाई फायरिंग भी की। मलकापुर में अघोषित कर्फ्यू लगा दिया गया है। इलाके में स्थिति तनावपूर्ण, किंतु नियंत्रण में है। मलकापुर के सालीपुरा क्षेत्र में जुलूस निकालने की अनुमति नहीं थी। इसके बावजूद कुछ उत्साही युवकों ने बाइक पर झंडे लहराते हुए रैली निकाली। इसी दौरान यह घटना घटी।
ये हुए घायल
पथराव में पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र सोलंके, सहायक पुलिस निरीक्षक प्रकाश डाबरे, पुलिस कर्मचारी प्रमोद राऊत, प्रदीप जाधव समेत 9 पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल होने वाले स्थानीय लोगों में लखन महोरकर, गौरव पाटील, पुरुषोत्तम पाटील, संदीप भंसाली, दिलीप लबीले और शेख रहीम शेख गफूर शामिल हैं। जबकि शेख आसीफ शेख बिस्मिला और शेख साजीद शेख रफीक की हालत गंभीर है।

Check Also

शिंदे ने दिया संपत्ति को लेकर बड़ा बयान !

महाराष्ट्र में शिवसेना के नाम और चुनाव चिन्ह को लेकर राजनीति गरमाई हुई है.महाराष्ट्र में …