सासंद – पप्पू यादव शनिवार को लखीसराय पहुंचे. उन्होंने रामगढ थाना क्षेत्र के परसावां महादलित टोला पहुंच कर हाईर्कोट के आदेश पर अतिक्रमण के नाम पर हटाये गये लोगों से मुलाकात की.
लखीसराय के परसावां महादलित टोला पहुंचे सासंद ने जिला प्रशासन की कार्रवाई पर विरोध जताया. सासंद ने जिला प्रशासन से महादलितों को जल्द पुर्नवास एवं वृद्धा, विकलांग समेत अन्य लाभ दिये जाने की मांग की साथ ही उन्होने लोगों पर किये गये मुकदमे को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि ऐसा नहीं होता है तो उनकी पार्टी आंदोलन करेगी.
सासंद ने महादलित परिवारों की समस्याओ को सुना साथ ही खुले आसमान में रह रहे महादलित परिवारों को 10 हजार रुपए नकद एवं छह महीने के अंदर मकान देने का वादा किया. इस मौके पर सासंद ने सरकार पर जमकर निशाना साधा और नीतीश-लालू को जहां दलितों का सबसे बडा दुश्मन बताया.
परसावां महादलित टोला मे हाईकोर्ट के आदेश पर 11 न को तालाब पर बसे महादलित के घरों पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाया था जिसमें ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव भी किया था. इस घटना में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे और पुलिस ने 20 नामजद एवं 100 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
Check Also
बिहार के बक्सर में होगा बुलेट ट्रेन का स्टॉपेज ,दिल्ली तक का सफर महज छह घंटे में होगा पूरा
बिहार से दिल्ली जाने के लिए भारतीय रेलवे एक बड़ी सौगात लोगों को देने वाली …