‘परमाणु आतंकवाद’ कहीं भी कर सकता है हमला :संयुक्त राष्ट्र

नई दिल्ली- संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था ने आज चेतावनी दी है कि ‘परमाणु आतंकवादी’ कहीं भी हमला कर सकते हैं, किसी को भी निशाना बना सकते हैं. रोडियोधर्मी पदार्थों का दुरूपयोग और ऐसे किसी भी ठिकाने पर हमले को रोकने के संबंध terror-580x395में आयोजित एक सप्ताह लंबे मंत्रीस्तरीय सम्मेलन के पहले दिन संस्था ने यह बात कही.

अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी के प्रमुख युकिया अमानो ने कहा, ‘प्रभावी परमाणु सुरक्षा सुनिश्चित करना सभी देशों के लिए महत्वपूर्ण है. उनके लिए भी जिनके पास कम मात्रा में नाभिकीय तत्व हैं या फिर जिनके पास अन्य रेडियोधर्मी पदार्थ हैं.’ उन्होंने वियना में कहा, ‘आतंकवादी और अपराधी वैश्विक परमाणु सुरक्षा प्रणाली में किसी भी खामी या कमजोरी का लाभ उठाने का प्रयास करेंगे.’

उनके अनुसार ‘दुनिया के किसी भी हिस्से में मौजूद कोई भी देश उनका रास्ता बन सकता है. कोई भी देश उनका निशाना बन सकता है.’ अमानो ने कहा कि दुनिया भर के देशों ने आईएईए की मदद
से अपनी परमाणु सुरक्षा बढ़ा दी है. पिछले छह वर्षों में 10,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों, सीमा सुरक्षा बलों और अन्य विशेष प्रशिक्षण प्राप्त बलों की मदद से सुरक्षा स्तरों को बढ़ा रहे हैं.

आईएईए ने देशों को परमाणु पदार्थों का पता लगाने वाले 3,000 उपकरण दिए हैं. इस वर्ष ओलिंपिक और पैरा-ओलिंपिक के दौरान रोडियोधर्मी पदार्थों का पता लगाने के लिए ब्राजील को भी उपकरण मुहैया कराए हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर रसायनिक हमलों को लेकर मॉक ड्रिल की गई थी.

Check Also

,क्या है अखिलेश यादव का ‘मिशन दक्षिण’,?

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadva) आज से कर्नाटक (Karnataka) …