परिवर्तन रैली को लेकर राहुल गाँधी का अमित शाह पर हमला

देहरादून में परिवर्तन रैली के लिए आये बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सीएम हरीश रावत पर निशाना क्या साधा कांग्रेस हमलावर हो गई है.भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की परिवर्तन यात्रा को कांग्रेस ने इसे फ्लॉप शो करार दिया है. एक के बाद एक कांग्रेस ने बीजेपी पर कई हमले किये हैं. सीएम हरीश रावत ने कहां कि वैसे तो मैं इस यात्रा पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन जिस तरह के बयान अमित शाह ने दिए इसे सुनकर यही कहा जा सकता है कि अमित शाह लोगों के जख्मों पर मरहम की जगह नमक लगा गये.

जनता इस समय एक एक पैसे के लिए परेशान है और अमित शाह उत्तराखण्ड में कांग्रेस को भला बुरा कह कर चले गए. जनता को पैसे की जरूरत है लेकिन अमित शाह अपने प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष की तरह गाली गलौच कर चले गए, लेकिन जनता सब समझती है. बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के साथ क्या किया है किसी से छिपा नहीं है.सीएम के साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने भी भाजपा अध्यक्ष की रैली पर तगड़े हमले किये पीसीसी चीफ ने कहा असल में भाजपा राहुल गांधी और हरीश रावत से डरी हुई है, मार्च में बीजेपी ने जो कुछ किया उसका जवाब तो चुनाव में देना ही होगा.

 

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …