परिवहन विभाग में हड़ताल करने का सिलसिला जारी है. दो दिन पहले जहां रोडवेज कर्मचारी संघ ने हड़तात रखी, वहीं अब रोडवेज परिषद ने हड़ताल शुरू कर दी है. वेतन, ग्रेड पे, चालकों की नियुक्ति जैसी 21 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं.
मांगे पूरी ना होने पर 28 नवम्बर से चक्का जाम करने की धमकी दी है. राम चन्द्र रतूडी, महामंत्री रोडवेज कर्मचारी परिषद का कहना है कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों को बार-बार आश्वासन दे रही है, लेकिन उनके लिए कोई काम नहीं किया जा रहा है.
दूसरी तरह परिवहन निगम में लगातार पर्वतीय क्षेत्रों में घाटा बढ़ता जा रहा है फिर भी अधिकारी कोई ठोस नीति नहीं बना रहे हैं. जिसकी वजह से परिवहन निगम की बसें लगातार भारी घाटे में चल रही है. इन तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को जगाने के लिए कर्मचारी तीन दिनों तक आन्दोलन करेंगे.
अगर सरकार इसके बाद भी नहीं जागती है तो 28 नवम्बर से वे पूर्ण हडताल पर चले जायेंगे.
इस तरह से प्रदेश एक बार फिर हडताली प्रदेश बनने की तरफ बढ़ने लगा है, क्योकिं जैसे जैसे प्रदेश में चुनावी घड़ी नजदीक आ रहे हैं. प्रदेश में कर्मचारी हड़ताल करने की जिद पर आगे बढ़ रहे हैं.