इंदौर। नए साल के पहले सप्ताह में परिवहन विभाग ने अपने कार्यों को लेकर लगने वाली सभी फीस में बढ़ोतरी कर दी है। केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने दिसंबर 2016 के आखिर सप्ताह में संशोधन कर नई फीस का नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। इसे विभाग ने शुक्रवार से लागू कर दिया है। पहले जहां 70 रुपए में लर्निंग लाइसेंस बनते थे, वहीं अब इसके लिए लोगों को 250 रुपए खर्च करना होंगे। ठीक ऐसे ही परमानेंट लाइसेंस 250 की बजाए 700 रुपए में बनाए जाएंगे।
नई दरें लागू होने के बाद विभाग में काम बेहद धीमी गति से हुआ। कारण नई दरें सिस्टम में अपडेट नहीं की गई थीं। इससे लोग दिनभर परेशान होते रहे। दस मिनट के काम के लिए लोगों को दो-दो घंटे दफ्तर में इंतजार करना पड़ा। लर्निंग और परमानेंट लाइसेंस के अलावा इंटरनेशनल लाइसेंस, फिटनेस, परमिट और इंडोसमेंट समेत डीलरों के ट्रेड सर्टिफिकेशन की दरों में भी बदलाव किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक अगले एक-दो दिन में सभी सिस्टम को अपडेट कर लिया जाएगा।
ये है नई दरें
कार्य — पहले — अब
लर्निंग लाइसेंस — 70 — 250
परमानेंट लाइसेंस — 250 — 700
इंटरनेशनल लाइसेंस — 500 — 1000
विदेशी कारों का रजिस्ट्रेशन — 1000 — 5200
बाइक — 400 — 2700
फिटनेस सर्टीफिकेट — 100 — 200
लाइट मोटर व्हीकल — 200 — 400
मिडियम मोटर व्हीकल — 300 — 600