उत्तराखंड वन विकास निगम की शनिवार और रविवार को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है. हाईकोर्ट की रोक के चलते ये परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी गई है.अब पूरी भर्ती प्रक्रिया कोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगी.
उत्तराखंड वन विकास निगम ने अलग-अलग 191 पदों पर भर्ती के लिये 24 सितम्बर को विज्ञापन जारी किया था.परीक्षा और भर्ती प्रक्रिया शुरू होते ही रिपुदमन सिंह व अन्य ने हाईकोर्ट की एकलपीठ में याचिका दायर कर विज्ञापन को चुनौती दी.याचिकाकर्ता ने शैक्षिक योग्यता को नियमों के विरुद्ध बताया साथ ही भर्ती प्रक्रिया निजी एजेंसी से कराने को गैरकानूनी बताया.सुनवाई के बाद एकलपीठ ने भर्ती पर रोक लगा दी थी.
शुक्रवार को वन विकास ने हाईकोर्ट की खंडपीठ में विशेष अपील दायर की.सुनवाई के दौरान राज्य की ओर से खुद महाधिवक्ता भी मौजूद रहे.हाईकोर्ट की खंडपीठ ने सुनवाई के बाद मामले में दखल से इंकार कर दिया और वापस एकलपीठ में जाने की सलाह दी.
शनिवार और रविवार को हाईकोर्ट में अवकाश होने के चलते अब वन विकास निगम के पास आज और कल होने वाली परीक्षा स्थगित करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है.लिहाजा शनिवार को होने वाली लॉगिंग ऑफिसर और असिस्टेंट लॉगिंग ऑफिसर की परीक्षा स्थगित कर दी गई है.रविवार को एकाउंटेंट पदों के लिये परीक्षा होनी थी उसे भी स्थगित कर दिया गया है.परीक्षा स्थगित होने से देहरादून और हल्द्वानी केन्द्रों पर अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.