पार्टी की साखा को लेके परेशान हुई, अजीत जोगी की बहू

वैसे तो आम तौर पर राजनीतिक दल भ्रष्टाचार और अन्य दूसरे मुद्धों को लेकर अपनी ताकत खाने जब तब आंदोलन और धरना प्रदर्शन और घेराव कर जनता के हिमायती बनने की कोशिश में लगे रहते है.
किन छत्तीसगढ़ में तीसरी ताकत के रूप में उभरी छत्तीसगढ़ जोगी जनता में ऐसा कुछ हुआ और अपनी इमेज को डाउनफाल से बचाने राजधानी से आए दिग्गजों नेताओं को दुबारा प्रदशर्न कर अपनी साख बचानी पड़ी. तो वही पार्टी की छवि सुधारने के लिए प्रदेश स्तर के एक पदाधिकारी को बाहर का रास्ता दिखाने की भी कवायद की गई.
आखिर ऐसा क्या हुआ कि छत्त्तीसगढ़ जोगी जनता के अजीत जोगी की बहू को कल सड़क पर उतरना पड़ा.इन्ही सब बातों को जानने के लिए आईए दिखाते न्यूज 18 टीम की जगदलपुर से ये खास रिपोर्ट.

cg-6

जगदलपुर सहित बस्तर संभाग में नक्सल प्रभावित इलाकों में भ्रष्टाचार की चादर इतनी लंबी फैली हुई है कि जब तब राजनैतिक दलों को अपनी ताकत दिखाने का मौका मिल जाता है.ऐसा ही मामला बस्तर के संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के मारेंगा आडावाल बाईपास सडक निर्माण का है.लगभग पन्द्रह किलोमीटर बाईपास सड़क को दुर्ग एक ठेकेदार के द्धवारा अठतीस करोड़ रुपए में बनाया गया था.लेकिन निर्माण के कुछ समय बाद ही करोड़ों की सड़क भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई.
डामर की सड़क रेत की सड़क में तब्दील हो गई.इस सड़क में हादसे भी हुए जिसके चलते चार लोगों की मौत भी हो गई.बस फिर क्या था कांगेस सहित छत्तीसगढ़ जनता जोगी कांग्रेस को मौका मिल गया.दोनो पार्टियों ने आंदोलन किया धरना प्रदशर्न किया .छत्तीसगढ़ जनता जोगी कांग्रेस के युवा विंग के प्रदेश महासचिव रहे नवनीत चांद ने कुछ दिनों पहले मौके पर जाकर प्रदशर्न किया
और कुछ वायदा भी किया जो अक्सर राजनैतिक दल के लोग करते हैं.क्या हुआ था उस आईए सुनवाते हैं छत्तीसगढ जोगी जनता कांग्रेस की जुबानी.
लेकिन इस आंदोलन की हवा उस समय निकल गई.छत्तीसगढ़ जोगी जनता के संस्थापक अजीत जोगी को इस बात की खबर लगी कि इस आंदोलन को आगे न चलाने के लिए कुछ समझौता हुआ और आंदोलन को दबा दिया गया.जांच हुई और ये बात साफ हुई कि इस आंनदोन को आगे न करने के लिए पी डब्लूडी के अधिकारियों से एक अच्छी खासी डील हो गई.

अपने भविष्य को तलाश रही छत्तीcg-7सगढ़ जोगी जनता को ये बात गलत लगी पार्टी को लगा कि इससे पार्टी की छवि खराब हो रही हैं.ऐसे में पार्टी के आलानेताओं में जिसमें छत्तीसगढ जोगी जनता की रिचा जोगी समेत विनोद तिवारी ने पूर्व प्रदेश महासचिव को सात दिनों का नोटिस जारी करते हुए पाटी से बाहर करने का
रास्ता दिखा दिया.लेकिन पार्टी की इमेज का सवाल था इसलिए कल राजधानी से पहुंचे छत्तीसगढ़ जोगी जनता की रिचा जोगी सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं को इस मामले पर प्रदशर्न करना पड़ा .कल हुए प्रदशर्न का सच यही हैं .पार्टी के नेता भी मान रहे हैं कि ये सब कुछ गलत हुआ हैं.
बाईपास सउक में हुए भ्रष्टाचार को लेकर सत्ता पक्ष के विधायक संतोष बाफना ने भी विधान सभा में इस मुद्धे को जोर शोर से उठाया.लेकिन उनका शो भी फ्लाप शो रहा कुल मिलाकर 38 की सड़क में हुए भ्रष्टाचार मे दोषी अफसरों पर कार्रवाई होगी या नहीं अब इस बात पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है कौन सा दल इस मुद्धे को अच्छे से भुना पाएगा.

Check Also

मंत्रिमंडल में फेरबदल: नई मंत्रिपरिषद में भी 11 महिलाओं के होने की उम्मीद

मंत्रिमंडल में फेरबदल: नई मंत्रिपरिषद में भी 11 महिलाओं के होने की उम्मीद

केंद्रीय मंत्रिपरिषद, जिसे आज शाम नए लोगों के शपथ ग्रहण के साथ विस्तारित किया जाएगा, …