भीमताल-हल्द्वानी मोटर मार्ग स्थित होटल वन विलास के समीप चलते ट्रैवलर के डीजल टैंक में अचानक आग लग गई। घबराए चालक ने जैसे-तैसे वाहन रोका। जैसे ही वाहन में सवार पर्यटक उतरे, वाहन धू-धू कर जल उठा। पुलिस ने होटलों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली और कुछ ही देर में वाहन जलकर कबाड़ हो गया। इस दौरान हाईवे पर भी घंटों यातायात बाधित रहा।
दिल्ली स्थित पवन टूर एंड ट्रैवल्स का ट्रैवलर वाहन (डीएल-1बी-8166) गुरुवार शाम दिल्ली से 13 पर्यटकों को लेकर भीमताल आ रहा था। तल्लीताल से लगभग 300 मीटर दूरी पर अचानक वाहन के डीजल टैंक में आग लग गई। चालक कुछ समझ पाता इससे पहले ही पूरा वाहन आग की चपेट में आ गया।
पढ़ें: बेटे की शादी की चल रही थी तैयारी, घर में लग गई आग
इस पर चालक ने वाहन सड़क किनारे खड़ा कर सभी पर्यटकों को उतार दिया। वाहन में लदा समान आदि भी आग की चपेट में आ गया। थानाध्यक्ष इंद्र सिंह राणा ने बताया कि आग लगने से पर्यटकों का सारा सामान जल गया। पर्यटकों को अन्य वाहन से गंतव्य तक पहुंचाया गया।