युवकों को रंगे हाथ पकड़कर पहनाई जूतों की माला

बिहार के औरंगाबाद में सेक्स रैकेट के खिलाफ स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की। उन्होंने दो युवकों व एक युवती को रंगे हाथ पकड़कर बाल मुंड दिए। फिर जूतों की माला पहनाकर शहर में घुमाया।

 

 पटना.   औरंगाबाद के सत्येन्द्र नगर मोहल्ला में चल रहे सेक्स रैकेट से लोग परेशान थे। लेकिन, पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। इस कारण लोगों के सब्र का बांध टूट पड़ा। उन्होंंने वहां धावा बोलकर दो युवकों को एक महिला के साथ रंगे हाथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। इसके बाद भीड़ ने युवकों को बाल व मूंछ मुंड जूते-चप्पल की माला पहना दी, फिर पीटते हुए शहर में घुमाया।

जानकारी के अनुसार सत्येंद्र नगर में एक किराए के निजी मकान में देह व्यापार का अड्डा था। वहां चल रहे सेक्स रैकेट पर शनिवार की शाम दर्जनों महिला-पुरूषों ने धावा बोल दिया। वहां आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए युवकों के सिर के बाल व मूंछें मुंडकर जूतों की माला पहना दी तथा शहर में घुमाया।

दर्जनों की संख्या में लोगों को पहुंचता देख दो-तीन युवक-युवतियां घटना स्थल से फरार हो गए, लेकिन दो युवक व एक युवती को भीड़ ने पकड़ लिया। पकड़े गये दोनों युवक छपरा के परमेश्वर राय व एक अन्य थे। पकड़ी गई महिला आंगनबाड़ी की सेविका निकली। बाद में कुछ बुजुर्गों ने युवकों को भीड़ से छुड़वा दिया।

घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार वर्णवाल ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों के आक्रोश को शांत किया।

 

 

 

Check Also

क्या इस साल भी दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे पर लाइटिंग की रहेगी समस्या

बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट अपने शुरुआती दौर से ही सुर्खियों में रहा है। चाहे वजह …