लखनऊ: अपने गोलकीपर लोइक वान डॉरेन के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर बेल्जियम ने 6 बार के चैम्पियन जर्मनी को पेनल्टी शूट आउट में 4-3 से हराकर पहली बार जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
गत चैम्पियन जर्मन टीम को गोल करने के कई मौके पेनल्टी कॉर्नर के मार्फत मिले लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच रहे बेल्जियम के गोलकीपर डोरेन ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया। निर्धारित समय तक कोई टीम गोल नहीं कर सकी थी जिसके बाद मैच पेनल्टी शूटआउट तक खिंच गया। पेनल्टी शूट आउट में बेल्जियम के लिए निकोलस पोंसेलेट, ऑर्थर डि स्लूवेर, हेनरी रेस और राबर्ट रूबेंस ने गोल किए जबकि कप्तान विक्टर वेगनेज का निशाना चूक गया।
वहीं जर्मनी के लिए जोहानेस ग्रोब, थियेस ओले प्रिंस और कोंस्टेंटिन स्टेब ने गोल दागे जबकि फिलीप शमिड और टिम गोल करने में नाकाम रहे। फाइनल में बेल्जियम का सामना भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।