पहली बार निफ्टी 8000 के नीचे, सेंसेक्स में 400 अंकों से ज्यादा की गिरावट जून के बाद

नई दिल्ली। पहली बार निफ्टी 8000 के नीचे, सेंसेक्स में 400 अंकों से ज्यादा की गिरावट जून के बाद हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में तेजी के बाद गिरावट देखने को मिली। बाजार के शुरुआती मिनटों में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 73.36 अंकों की गिरावट के साथ 26,076.88 के स्तर पर और निफ्टी 26.85 अंकों की गिरावट के साथ 8047.25 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। करीब 2 बजे सेंसेक्स में 400 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा अंक लुढ़क गया है। आपको बता दें कि जून के बाद पहली बार निफ्टी 8000 के स्तर से नीचे गया है।

 

Brokers trade on their computer terminals at a stock brokerage firm in Mumbai May 13, 2014. REUTERS/Danish Siddiqui/Files

 

 

 

सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी सेक्टर में

अगर इंडेक्स की बात करें तो मेटल (0.07 फीसदी) और आईटी (0.28 फीसदी )को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी (2.40 फीसदी) में देखने को मिल रही है। बैंक (1.39 फीसदी), ऑटो (1.16 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (1.33 फीसदी), एफएमसीजी (0.66 फीसदी), फार्मा (0.81 फीसदी), पीएसयू बैंक (2.12 फीसदी) और प्राइवेट बैंक (1.27 फीसदी) की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, मिडकैप (1.02 फीसदी) और स्मॉलकैप (1.22 फीसदी) की गिरावट देखने को मिल रही है। दोनों में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।

इंडेक्स परिवर्तन (%)
निफ्टी बैंक 1.39
निफ्टी ऑटो 1.16
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस 1.33
निफ्टी एफएमसीजी 0.66
निफ्टी आईटी +0.28
निफ्टी फार्मा 0.81
निफ्टी मेटल +0.07
निफ्टी पीएसयू बैंक 2.12
निफ्टी प्राइवेट बैंक 1.27
निफ्टी रियल्टी 2.40

1.50 फीसदी से अधिक लुढ़का आईशर मोटर्स का शेयर

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 9 हरे निशान में और 42 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी इंफ्राटेल (1.12 फीसदी), गेल (1.11 फीसदी), हिंडाल्को (0.88 फीसदी), ओएनजीसी (0.80 फीसदी) और एचसीएलटेक (0.72 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिल रही है।

दिग्गज शेयर्स परिवर्तन (%)
इंफ्राटेल 1.12
गेल 1.11
हिंडाल्को 0.88
ओएनजीसी 0.80
एचसीएलटेक 0.72

वहीं गिरावट आईशर मोटर्स (1.99 फीसदी), इंडसइंडबैंक (1.97 फीसदी), डॉ रेड्डी (0.97 फीसदी), मारुति (0.96 फीसदी) और टीसीएस (0.69 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिल रही है।

गिरावट वाले शेयर्स परिवर्तन (%)
आईशर मोटर्स 1.99
इंडसइंडबैंक 1.97
डॉ रेड्डी 0.97
मारुति 0.96
टीसीएस 0.69

Check Also

BSNL ने दिया अपने यूजर्स को नए साल का झटका,बंद होंगे ये प्लांस

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने दिया नए साल पर झटका , बंद कर दिये …