मनेंद्रगढ़। दो किशोरों ने मासूम आदिवासी बालिका को न केवल अपनी हवस का शिकार बनाया, बल्कि मुंह में हरीला पदार्थ ठूंसकर उसकी जान लेने की कोशिश भी की। जहर के प्रभाव से पीड़िता बोल नहीं पा रही है। शुक्रवार को मामला मीडिया तक पहुंचने पर पीड़िता ने लिखकर अपनी व्यथा सुनाई। पीड़िता ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। दूसरी ओर जानकारी के बाद भी कार्रवाई में देरी के कारण कोरिया एसपी ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है।
हैवानियत की हदें पार करने का यह मामला शुक्रवार को कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ विकासखंड अंतर्गत केल्हारी ग्राम पंचायत में सामने आया। यहां कक्षा सातवीं की 13 वर्षीय आदिवासी छात्रा के साथ दो किशोरों ने न सिर्फ गैंगरेप किया बल्कि उसके मुंह में जहरीला पदार्थ ठूंस दिया। जहर के प्रभाव से वह बोल नहीं पा रही। पीड़िता ने अपने साथ हुए अत्याचार का खुलासा पुलिस व मीडिया के सामने लिखकर किया। उसने बताया कि बुधवार को वह स्कूल से पढ़ाई के बाद अपने घर लौट रही थी। रास्ते में खेत के पास दो किशोर मिले और बलपूर्वक जंगल में ले जाकर अनाचार किया। इतना ही नहीं आरोपियों ने मुंह में कोई जहरीला पदार्थ डाल दिया । वारदात के बाद वह बेसुध जंगल में पड़ी रही। बहरहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धाराआें व पास्को एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
दो दिन बाद मामला दर्ज
बुधवार को गैंगरेप के बाद पीड़िता बेसुध जंगल में ही पड़ी रही। परिजनों को इसकी जानकारी होने पर वे उसे लेकर केल्हारी स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गुरुवार को मनेंद्रगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। पीड़िता के माता-पिता के अनुसार वे छात्रा के पेट में साधारण दर्द समझकर उसका उपचार करा रहे थे। मामला मीडिया तक पहुंचने पर वारदात का खुलास हुआ। इसके बाद पीड़िता के परिजन कुछ लोगों के साथ मनेंद्रगढ़ एसडीओपी के कार्यालय पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। मामला शून्य पर दर्ज कर डायरी केल्हारी थाना भेजा गया है।
लिखकर बताई आपबीती
छात्रा से दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने उसके मुंह में जहरीला पदार्थ डाल दिया जिससे अब वह बोल नहीं पा रही है। ऐसे में जब पुलिस बयान दर्ज करने पहुंची तो पीड़िता ने लिखकर अपनी व्यथा सुनाई।
फांसी की सजा दो
पीड़िता ने अनाचार करने वालों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है। पीड़िता ने लिखा है कि ” दोनों दरिंदो ने मेरी जिंदगी खराब कर दी है इसलिए उन्हें फांसी की सजा ही मिलनी चाहिए ।
पुलिस ने बरती लापरवाही
सूत्रों के अनुसार स्कूल से निकलने के बाद छात्रा का विवाद दो किशोरों से हुआ था । यहां विवाद होता देख किसी ने फ़ोन पर केल्हारी पुलिस को इसकी सूचना दी। इस पर थाने से दो आरक्षक मौके पर पहुंचे और किशोरों को पुटकार लगाकर वहां से भगा दिया। इसके थोड़ी ही देर बाद कुछ लोग थाने पहुंचे और किशोंरों के पुटकार लगाने वाले आरक्षकों से हुज्जतबाजी की। इसके बाद भी पुलिस ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई।
टीआई लाइन अटैच
मामले में कोरिया एसपी सुजीत कुमार ने केल्हारी के थाना प्रभारी आर तिग्गा को गंभीर घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को नहीं देने और कार्य में लापरवाही के आरोप में लाइन अटैच कर दिया है। मामले की विभागीय जांच भी की जाएगी। उन्होंने कहा है कि मामले में संलिप्त अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।