पहले की पत्नी की हत्या फिर खुद को लागा ली फांसी

उत्तर प्रदेश  उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के महोबकंठ थाना क्षेत्र के करपहाड़िया गांव में एक सनकी युवक ने पहले अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी, बाद में खुद फांसी पर झूलकर आत्महत्या कर ली. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को दी.

पुलिस अधीक्षक महोबा गौरव सिंह ने बताया कि करपहाड़िया गांव में बुधवार की शाम कमलापति पाल (32) ने अपनी पनी रामकुमारी (30) की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी, बाद में खुद फांसी में झूल कर आत्महत्या कर ली.

पुलिस अधीक्षक ने बताया, “युवक मानसिक रूप से बीमार था, वह बुधवार को ग्वालियर से इलाज कराकर लौटा था.”

उन्होंने बताया कि हत्या और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है, दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

 

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …