पहले गर्दन काटी फिर चुने से ढक दी लड़की की लाश

जयपुर। जिले के सिंघाना में एक युवती का बड़ी बेरहमी से गला रेत कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। उसका शव एक सड़क किनारे पड़ा मिला है। लड़की जींस पहने हुए थी और लाश का ऊपरी हिस्सा चूने ढक दिया गया था। जयपुर से एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया जा रहा है। ट्रैक्टर से जाते समय देखा शव…

– ट्रैक्टर पर जाते समय सिंघाना गांव में रहने वाले ओमप्रकाश सोमरा ने शव को सड़क किनारे देखा।

– लड़की का शव जानवरों के पानी पीने की टंकी के पास पड़ा था। शव के ऊपरी हिस्से को चूने से ढक दिया गया था।

-ओमप्रकाश ने ही घटना की जानकारी पुलिस टीम को दी। स्थानीय लोगों से पूछताछ में पुलिस को पता चला, रात करीब 8 बजे तक सड़क पर लोगों की आवाजाही आम रहती है। इसलिए अंदेशा है कि घटना 9 बजे के बाद की है।

लड़की ने पहन रखी है जींस और टॉप
– शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी है। लड़की की उम्र 25 साल से अधिक होने का अनुमान है। हमलावर ने गले की नसों को किसी धारदार हथियार से काटा है। साथ ही शव की पहचान मिटाने के लिए लड़की के चेहरे को भी कुचल दिया है।

– लड़की ने जींस और टॉप पहना है। इसके अलावा लड़की ने आर्टीफिशियल ज्वेलरी पहनी है। जांच के बाद लड़की का शव पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है।

 

Check Also

आखिर क्यों बरसे भाजपा पर खड़गे ?

राहुल गांधी , गांधी परिवार के चौथे नेता के रूप में पठानकोट में जनसभा करने …