पहले दिया शादी का झांसा, फिर बनाया अश्लील विडियो

इंदौर । लसूड़िया थाना पुलिस ने 19 वर्षीय युवती से ज्यादती के मामले में किराना दुकान संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक युवती का तलाक हो चुका है। शिकायत में उसने बताया कि करीब दो माह पूर्व राहुल गुप्ता निवासी बापू गांधी नगर ने उससे शादी का वादा किया और घर ले गया। उसने प्रेम विवाह करने के लिए शपथ-पत्र बनवाकर लिखा-पढ़ी भी कर ली। विश्वास में लेकर वह ज्यादती करता रहा। करीब 10 दिन पूर्व आरोपी भाग गया।

इसके बाद युवती परिजन के साथ थाने पहुंची। उसने बताया राहुल ने अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। शिकायत करने पर उसके परिजन एसिड फेंकने की धमकी दे रहे हैं।

Check Also

भोपाल गैस पीड़ित मुआवजे की मांग लेकर पहुचेंगे दिल्ली

मध्य प्रदेश के भोपाल में हुए दर्दनाक हादसे को करीब 38 साल पूरे होने वाले …