नोटबंदी के बाद पहले सैलरी डे पर एटीएम के बाहर सन्नाटा

आज पहली तारीख है. नोटबंदी के बाद पहले सैलरी डे पर खातों में से पैसे निकालने के लिए बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी कतारें लगने की संभावना जताई जा रही थी. हालांकि, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अधिकांश एटीएम खाली नजर आ रहे है.
माना जा रहा था कि बैंकिंग सेक्टर के लिए दिसंबर महीने का पहला दिन बड़ी चुनौती लेकर आएगा. फिलहाल ऐimagesसा कोई नजारा देखने को नहीं मिल रहा है. राजधानी भोपाल के व्यावसायिक क्षेत्र एमपी नगर में अधिकांश एटीएम खाली पड़े हुए है. यहां आसानी से लोग अपने खातों से राशि निकाल रहे है.
दरअसल, पूरे देश में एक से आठ तारीख तक सैलरी बैंक में जमा होती है. अमूमन बैंक में इन दिनों में सबसे ज्यादा नौकरीपेशा लोग का दबाव रहता है. नोटबंदी के बाद पहला सैलरी डे होने की वजह से इस बार माना जा रहा है कि लोगों में कैश निकालने के लिए होड़ लग सकती है. माना जा रहा है कि 7 दिसबंर तक नकदी की मांग 80 फीसदी तक बढ़ेगी. बैंकों का दावा है कि वह इस दबाव को झेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
इंदौर में पेंशनर्स की कतारें
मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में बैंकों के बाहर पेंशनर्स की कतारें देखने को मिल रही हैं. कई पेंशनर्स बैंक खुलने के पहले से ही बाहर कतार में लग गए और अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे है.
ग्वालियर में कोहरे के बावजूद बैंक पहुंचे पेंशनधारक
ग्वालियर में भी पहली तारीख को वेतन के लिए बैंकों में खास इंतजाम किए गए हैं. सैलरी डे के लिए बैं
कों में भरपूर रुपए है, बैंकों ने वेतन के भुगतान के लिए कर्मचारियों के साथ ही महिलाओं, सीनियर सिटीजन, पेंशनर्स के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.
ग्वालियर में पहली तारीख पर लोग सैलरी और पेंशन के लिए सुबह से ही बैंकों में पहुंच रहे हैं. ठंड और कोहरे के बावजूद लोग सुबह से ही बैंकों के बाहर लाइनों में लगे है.

Check Also

भोपाल गैस पीड़ित मुआवजे की मांग लेकर पहुचेंगे दिल्ली

मध्य प्रदेश के भोपाल में हुए दर्दनाक हादसे को करीब 38 साल पूरे होने वाले …