पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा को हटाने की खबर झूठी :शाहरुख खान

पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर चल रहे विवाद के चलते ऐसी खबरें आ रही थी कि शाहरुख की आने वाली फिल्म ‘रईस’ से पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को रिप्लेस कर दिया गया है.

लेकिन अब इस फिल्म के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने इस खबर का खंडन किया है. जी हां, हमारे सहयोगी इंडिया टुडे से हुई खास बातचीत में राहुल ने बताया कि फिल्म से माहिरा का रोल नहीं काटा जा रहा है.

इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि शाहरुख के साथ माहिरा के एक गाने की शूटिंग अभी बाकी है क्योंकि ये अभी तय नहीं हुआ है कि इस गाने की शूटिंग भारत में होनी है या विदेश में.

वहीं, दूसरी ओर ऐसी खबरें आ रही थी कि ‘रईस’ की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. इस पर प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने इन अफवाहों का भी खंडन करते हुए कहा कि ‘रईस’ अगले साल 26 जनवरी को ही रिलीज होगी. हमारा इसकी रिलीज डेट टालने का कोई इरादा नहीं है.

 

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …