इस्लामाबाद। भारत में जहां सभी विपक्षी दल मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले का विरोध करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स मलिक रियाज प्रधानमंत्री मोदी के इस कदम का समर्थन किया है।
खुद को मोदी का फैन मानने वाले इस रईस ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से गुजारिश की है कि वह भी देश में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए नोटबंदी के इस कदम को लागू करें।
फाइनेंशियल एक्सप्रेस में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, रियाज ने शरीफ से आग्रह किया है कि वह भी मोदी के कदम को देश में लागू करते हुए 5000, 1000 और 500 रुपए के नोटों को बंद कर दें।
जियो टीवी को दिए साक्षात्कार के दौरान मलिक ने कहा कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने और पाकिस्तान में कर संग्रह को बढ़ाने के लिए नोटबंदी सबसे अच्छा तरीका है। उन्होंने बताया कि मैं पहले भी यह कह चुका हूं कि नोटबंदी सबसे कारगर हथियार है।
मोदी के इस कदम की सराहना करते हुए मलिक ने कहा कि हम भी इस कदम को अपनाकर देश से भ्रष्टाचार खत्म कर सकते हैं। मलिक ने करों का संग्रह करने में भ्रष्टाचार सबसे बड़ी मुताबिक है, जो पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रहा है।