अमेरिका के इलेक्ट प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प पाकिस्तान की सभी दिक्कतें दूर करना चाहते हैं। बुधवार को उन्होंने नवाज शरीफ से कहा कि उनकी सभी परेशानियों का हल तलाशने में इस्लामाबाद की मदद के लिए हर रोल निभाने की तमन्ना है। दरअसल, शरीफ ने ट्रम्प की हालिया जीत पर उन्हें बधाई देने के लिए फोन लगाया था। उसी दौरान ट्रम्प ने यह भरोसा दिलाया। ट्रम्प बोले- यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी…
– शरीफ के ऑफिस से जारी बयान में ट्रम्प के हवाले से कहा गया, “अपनी परेशानियों का हल तलाशने में आप मुझसे जैसे भी किरदार की उम्मीद करते हैं, उसे निभाने की मेरी तमन्ना है। यह सम्मान की बात होगी। मैं निजी तौर यह करूंगा।’
– “आप बेझिझक किसी भी वक्त मुझे फोन कर सकते हैं। 20 जनवरी को जब मैं प्रेसिडेंट का पदभार संभालूंगा उससे पहले भी।’
नवाज ने ट्रम्प को दिया पाकिस्तान आने का न्योता
– पाकिस्तान रेडियो की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बातचीत के दौरान ट्रम्प ने शरीफ की तारीफ की और जल्द ही उनसे मिलने की मंशा जाहिर की।
– वहीं शरीफ ने भी उन्हें पाकिस्तान आने का न्योता दिया। इस पर ट्रम्प ने कहा कि वह पाकिस्तान आना और वहां के लोगों से मिलना पसंद करेंगे।
भारत-पाक के बीच मीडिएटर बनना चाहते हैं ट्रम्प
– बता दें कि ट्रम्प ने पहले कहा था कि अगर वे प्रेसिडेंट चुने गए तो भारत-पाक के बीच मीडिएटर बनना चाहेंगे।
– हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि वे ऐसा तभी करेंगे जबकि दोनों देश उन्हें ऐसा करने के लिए कहेंगे।