पाक के खिलाफ भारतीय तोपों की गर्जन से गूंज उठा आसमान

भारतीय सेना ने पिछले महीने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी पर पाकिस्तानी पोस्टों को ध्वस्त करने के लिए तोप का इस्तेमाल किया था। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को इस आशय की जानकारी दी। सरकारी सूत्रों ने पहली बार इसकी पुष्टि की है कि पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई में तोप का इस्तेमाल किया गया है।

2003 में दोनों देशों में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम समझौते के बाद से यह पहला मौका है जब तोप का इस्तेमाल किया गया। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के चार पोस्ट को नष्ट करने के लिए सेना ने सीधे-सीधे तोप का इस्तेमाल किया है।
कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के संदिग्ध आतंकियों द्वारा सेना के एक जवान का शव क्षत-विक्षत कर दिया गया था, जिसका बदला सेना ने लिया है।

सेना ने दिया करार जबाब

सेना के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने भारत के नागरिक ठिकानों पर मोर्टार से जबर्दस्त हमला किया था, भारत ने उसका करारा जवाब दिया है। सूत्रों का कहना है कि संघर्ष विराम का उल्लंघन पाकिस्तान की रोजाना की आदत बन गई है और इसकी तीव्रता काफी बढ़ गई थी।

वहीं वन रैंक वन पेंशन पर सैन्य सूत्रों का कहना है कि 95 फीसदी मामले संतोषजनक तरीके से हल हो गए हैं। 96000 पूर्व सैनिकों के दस्तावेज गायब हैं, इसके कारण कुछ मामलों में भुगतान में देरी हो रही है। बाकी बचे मामलों का निपटारा भी दो महीने के भीतर हो जाएगा।

Check Also

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की शादी के सिलसिले में पूछा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस वक्त अपनी भारत जोड़ो यात्रा में बिज़ी है. …