पाक को जैसे को तैसा अंदाज में जवाब,पीएम मोदी ने बनाई रणनीति

सीमा पर सीजफायर उल्लंघन और पाक की ओर से गोलीबारी में बड़ी संख्या में भारतीय नागरिकों के हताहत होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक कर हालात की समीक्षा की। गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर परिकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, रक्षा सचिव, आईबी और रॉ के मुखिया की उपस्थिति में हुई इस बैठक में सीजफायर उल्लंघन पर पाकिस्तान को जैसे को तैसा के अंदाज में जवाब देने की रणनीति बनी।

 

बैठक में कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा स्कूल जलाए जाने और अमेरिका द्वारा भारत में अपने नागरिकों पर आतंकी संगठन आईएस की ओर से हमला होने संबंधी जारी चेतावनी पर भी गंभीर मंथन हुआ। इस दौरान डोभाल ने प्रधानमंत्री को एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ कश्मीर की वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में संघर्ष विराम के उल्लंघन की स्थिति में पाकिस्तान को उसी के अंदाज में जवाब देने की रणनीति बनी।

जबकि कश्मीर में स्कूलों को जलाए जाने सहित वहां की वर्तमान स्थिति पर गंभीर मंथन हुआ। इस दौरान घाटी में स्कूलों को बचाने और एलओसी सहित सीमा पर घुसपैठ की कोशिशों से और बेहतर ढंग से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की गई।
खासतौर पर घाटी में स्कूलों को लगातार बंद रखने और अब इन्हें आग के हवाले करने की घटनाओं पर चर्चा हुई। तय हुआ कि राज्य सरकार के सहयोग के साथ स्कूल भवनों की सुरक्षा बढ़ाई जाए। गौरतलब है कि सीमा पार से हुई गोलीबारी में आठ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी, हालांकि इस दौरान बीएसएफ की ओर से की गई कार्रवाई में पाक सेना को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा है।
खासतौर पर घाटी में स्कूलों को लगातार बंद रखने और अब इन्हें आग के हवाले करने की घटनाओं पर चर्चा हुई। तय हुआ कि राज्य सरकार के सहयोग के साथ स्कूल भवनों की सुरक्षा बढ़ाई जाए। गौरतलब है कि सीमा पार से हुई गोलीबारी में आठ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी, हालांकि इस दौरान बीएसएफ की ओर से की गई कार्रवाई में पाक सेना को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा है।

 

Check Also

,क्या है अखिलेश यादव का ‘मिशन दक्षिण’,?

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadva) आज से कर्नाटक (Karnataka) …