नई दिल्ली: क्रिकेट दिनोंदिन नई लोकप्रियता हासिल करता जा रहा है. जैसा कि आप जानते हैं कुछ महीने पहले टीम इंडिया अमेरिका भी खेलने गई थी. इस सीरीज को लेकर आईसीसी और बीसीसीआई ने कहा था कि उनका प्रयास क्रिकेट को वैश्विक बनाना है. अमेरिका में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी-20 मैचों को वहां अच्छा रिस्पांस मिला था, लेकिन क्रिकेट को वैश्विक बनाने का काम केवल आईसीसी और बीसीसीआई जैसे क्रिकेट की संस्थाएं ही नहीं कर रही हैं, बल्कि फैन भी उसे अपने-अपने तरीके लोकप्रिय बनाते रहते हैं.
सोमवार को टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जैसे हराया तो भारतीय फैन्स के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. टीम इंडिया की जीत तो रविवार शाम को नजर आने लगी थी. वैसे भारत में क्रिकेट का खेल और क्रिकेटरों को तो अलग ही दर्जा हासिल है. हम टीम इंडिया की इंग्लैंड पर 3-0 से सीरीज जीत की चर्चा के बीच क्रिकेट के एक अनूठे सफर पर ले जा रहे हैं…
भारत में तो आपने गली-गली क्रिकेट खेला और देखा होगा, लेकिन इस मामले में विदेशी क्रिकेट फैन भी पीछे नहीं हैं और चाहे आउटिंग हो या कोई और अवसर मौका मिलते ही तीन डंडे गाड़कर बैट के साथ उतर जाते हैं क्रिकेट खेलने. पर क्या आपने समुद्र तट पानी के बीच क्रिकेट खेलते हुए देखा है. नहीं न… लेकिन आईसीसी ने रविवार रात को #Bestof2016 के तहत ऐसी ही एक तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें लोग समुद्री पानी के बीच तट पर क्रिकेट खेल रहे हैं…
तस्वीर में आप न केवल गेंदबाज और बल्लेबाज देख सकते हैं, बल्कि इसमें आपको अंपायर भी दिखाई देगा, जो स्क्वेयर लेग पोजिशन पर खड़ा हुआ है और वह अंपायर की ड्रेस में नजर आ रहा है. इसके साथ ही आप यह भी देख सकते हैं कि बल्लेबाज ने ऑफ साइड में शॉट खेला है और फील्डर उसकी ओर लपकने को है…