पापुआ में इंडोनेशिया वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त 13 की मौत

इंडोनेशिया के दूरदराज के क्षेत्र पापुआ में प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार सभी 13 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि परिवहन विमान एक पहाड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

 

इंडोनेशिया के खोज और बचाव एजेंसी के परिचालन निदेशक इवान अहमद रिस्की टाइटस ने बताया कि हरक्यूलिस सी130 विमान ने स्थानीय समय के अनुसार सुबह 4:45 बजे (भारतीय समय के अनुसार सुबह 6:15 बजे) टिमिका से उड़ान भरा था और अपने गंतव्य स्थान वामेना पहुंचने से पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना लिसुवा पहाड़ में हुई है और दुर्घटना स्थल की पहचान कर ली गयी है। मृतकों के शवों को वानेमा लाया जायेगा।

 

पपुआ इंडोनेशिया का सुदूर पूर्व का इलाका है और यह हवाई मार्ग से जुड़ा हुआ है क्योंकि जहां जमीन मार्ग से यात्रा करना लगभग नामुंकिन है।

Check Also

INDIA :पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल पहुंचे भारत !

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की …