अम्बानी के पार्टी मे पहुचे दीपिका और रणवीर

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण रिश्तों में अब वो बात नहीं रही. दोनों के बीच सबकुछ खत्म हो गया है. ऐसा कहने वाले लोगों को इन दोनों ने शानदार जवाब दिया है. वो भी बिना कुछ कहे. हाल ही में दोनों सितारे एक पार्टी में पहुंचे. हाथ में हाथ डाले इन सितारों को देख कयास लगाने वाले लोग हैरान थे.pics-see-when-ranbir-deepika-ventured-hold-hands

रिलायंस के मुकेश अंबानी के घर पर भांजी की शादी से जुड़ी एक पार्टी रखी गई थी. अनेक सितारे यहां मौजूद थे. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण यहां पर हाथ थामे पहुंचे. हर कोई यह देखकर खुश था. इसी बहाने ब्रेकअप को लेकर चल रहे सारे कयास पलभर में खत्म हो गए.

रणवीर और दीपिका का ये अंदाज सभी को यह बताने के लिए काफी था कि उनके बीच सब ठीक है. अंबानी के घर से लौटते समय दोनों ही सितारे बेहद खुश थे. शाहरुख खान साथ में थे. मगर रणवीर और दीपिका एक-दूसरे में बिजी थे. इस मौके पर बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद थे. ‘पद्मावती’ को लेकर दोनों सितारों के बीच अनबन की खबरें जोर पकड़ रही थी. मगर इस पार्टी के बाद यह सब खत्म हो जाएगा. देखिए कार्यक्रम के दौरान ली गई तस्वीरें.

Check Also

आथिया शेट्टी और केएल राहुल को सुनील शेट्टी ने दिया उपहार

सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी ने क्रिकेटर केएल राहुल से 23 जनवरी को खंडाला …