पिकअप की टक्कर से उजड़ गया परिवार

कोरबा। भैसमा सक्ति मार्ग में तुमान के पास एक पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई और उसके दो बच्चे और साली घायल हो गए। घटना से आक्रोशित इलाके के लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक पंच कुंवर(28) अपनी साली और दो बच्चों और साली को लेकर लौट रहा था। इसी दौरान पिकअप वाहन ने उन्हें तिलकेजा-तुमान के पास टक्कर मार दी। हादसे में पंच कुंवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और उसकी साली और बच्चे घायल हो गए। घटना में महिला और एक बच्चे की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है।

Check Also

मंत्रिमंडल में फेरबदल: नई मंत्रिपरिषद में भी 11 महिलाओं के होने की उम्मीद

मंत्रिमंडल में फेरबदल: नई मंत्रिपरिषद में भी 11 महिलाओं के होने की उम्मीद

केंद्रीय मंत्रिपरिषद, जिसे आज शाम नए लोगों के शपथ ग्रहण के साथ विस्तारित किया जाएगा, …