पिता की कंपनी से वेतन मांगने पर मिली जेल

सऊदी अरब में अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के पिता की कंपनी से बकाया वेतन मांगने पर चार दर्जन से अधिक विदेशी श्रमिकों को जेल भेज दिया। उन्हें 300 कोड़े मारने की सजा भी दी गई।

श्रमिकों ने कई माह पहले वेतन की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन किए थे। ओसामा के पिता ने 80 साल पहले सऊदी बिनलादिन ग्रुप नामक यह कंपनी शुरू की थी।

अरब न्यूज के अनुसार, 49 श्रमिकों को सजा सुनाई गई है। हालांकि इन श्रमिकों की राष्ट्रीयता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। मक्का की अदालत ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और अशांति फैलाने के लिए कई श्रमिकों को चार महीने जेल और 300 कोड़े मारने की सजा सुनाई है।

जबकि बाकी को 45 दिन की जेल की सजा दी गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल मई में मक्का में बकाया वेतन को लेकर श्रमिकों ने बिनलादिन ग्रुप की कई बसों को आग के हवाले कर दिया था।

उस समय अधिकारियों ने सात बसों को फूंके जाने की पुष्टि की थी। कंपनी ने पिछले साल दावा किया था कि उसने निकाले जा चुके 70 हजार कर्मचारियों का पूरा भुगतान कर दिया है।

Check Also

INDIA :पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल पहुंचे भारत !

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की …