कागजों में बना दिया टॉयलेट, पीएम से लिया अवॉर्ड

बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों ओडीएफ का अवार्ड लेने के महीने भर बाद भी मस्तूरी ब्लॉक के गांव खुले में शौच से मुक्त नहीं हो सके हैं। अफसरों ने कागजों में ब्लॉक को ओडीएफ घोषित कर दिया है। गंभीर बात ये कि पीएम के हाथों अवार्ड लेने वाली जनपद पंचायत की अध्यक्ष चांदनी भारद्वाज को भी अफसरों की हकीकत पता है। तभी तो वे बेबाकी के साथ इस बात का खुलासा कर रही हैं कि अभी भी ब्लॉक पूरी तरह खुले में शौच से मुक्त नहीं हुआ है।

इसके लिए वे बजट की कमी को कारण बता रही हैं। मस्तूरी ब्लॉक के अंतर्गत 126 ग्राम पंचायत को शामिल किया गया है। जिला पंचायत के निर्देश पर ब्लॉक के अफसरों ने सभी 126 ग्राम पंचायतों को खुले में शौचमुक्त करने महाभियान चलाया था। ग्रामीण क्षेत्रों का बगैर मुआयना किए अधिकारियों ने कागजों में सभी 126 ग्राम पंचायत को खुले में शौचमुक्त ग्राम घोषित कर दिया है।

ओडीएफ करने के साथ ग्राम पंचायतों में बनाए गए शौचालय का फर्जी आंकड़ा भी पेश कर दिया है। जपं के दस्तावेजों पर नजर डालें तो सभी 126 पंचायतों के अंतर्गत आने वाले गांवों में 37 हजार 98 शौचालय बनना बताया गया है। नईदुनिया की टीम जब ओडीएफ गांवों की हकीकत जानने पहुंची तब दर्जनों ऐसे गांव मिले जहां आधे अधूरे टॉयलेट थे। टीम के सामने हितग्राहियों ने ब्लॉक के अफसरों पर वादा खिलाफी का भी आरोप लगाया।

इन्हें बताया खुले में शौचमुक्त

कडीह, आमागांव, अमलडीहा, अकोला, बसंतपुर, बकरकुदा, बिलटुकरी, भदौरा, बहतरा, बनियाडीह, बसहा, भनेसर, भटचौरा, भिलौनी, भुरकुंडा, बिटकुला, भिलाई, बुढ़ीखार, भरारी, बिनौरी, बोहरडीह, चकरबेड़ा, चिल्हाटी, चिसदा, चौहा, दर्रीघाट, धनगंवा, धनिया, डगनियां, दर्रीभांठा, ध्रुकारी, डोडकी, देवरी, देवगांव, एरमसाही, गतौरा, गिधपुरी, गुड़ी, गोंदाडीह, गोपालपुर, हरदाडीह, हरदी, हिंडाडीह, हिर्री, ईटवा, जयरामनगर, जैतपुर, जैतपुरी, जलसो, जेवरा, जांजी सहित सभी 126 पंचायतों को ओडीएफ होना बताया है।

 

फैक्ट

– मस्तूरी ब्लॉक में ग्राम पंचायत की संख्या – 126

– शौचालय निर्माण की संख्या – 37 हजार 98

– शौचालय निर्माण में खर्च की गई राशि- 44 करोड़ 91 लाख 76 हजार रुपए

 

Check Also

मंत्रिमंडल में फेरबदल: नई मंत्रिपरिषद में भी 11 महिलाओं के होने की उम्मीद

मंत्रिमंडल में फेरबदल: नई मंत्रिपरिषद में भी 11 महिलाओं के होने की उम्मीद

केंद्रीय मंत्रिपरिषद, जिसे आज शाम नए लोगों के शपथ ग्रहण के साथ विस्तारित किया जाएगा, …