बैंकों-डाकघरों में जमा किए गए पुराने नोटों के आंकड़े जल्द जारी करेगा RBI..

बैंकों, डाकघरों में जमा कराए गए पुराने 500 और 1000 रुपये के नोटों के बारे में अटकलों पर विराम लगाते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह जल्द से जल्द इनके आंकड़े जारी करेगा। आरबीआई ने कहा कि वह बैंकों के पास पहुंचे पुराने नोटों का अमान्य की गई मुद्रा से मिलान कर रहा है और उसके बाद वह जल्द से जल्द आंकड़े जारी कर देगा।

रिजर्व बैंक ने निर्दिष्ट बैंक नोट (एसबीएन) पर यह स्पष्टीकरण इन खबरों के बाद दिया है कि 30 दिसंबर तक बैंकों के पास 95 प्रतिशत से अधिक पुराने नोट वापस आ चुके हैं। पुराने नोट जमा कराने की यह आखिरी तारीख थी। आरबीआई ने कहा कि विभिन्न हल्कों में जमा कराए गए पुराने नोटों के बारे में अनुमान लगाए जा रहे हैं। बैंक ने कहा कि वह स्पष्ट करना चाहता है कि समय-समय पर जो आंकड़े जारी किए हैं वे देशभर में बड़ी संख्या में करेंसी चेस्ट के आंकड़े पर आधारित हैं। चूंकि अब नोटबंदी की योजना पूरी हो गई है ऐसे में आंकड़ों का उपलब्ध पुराने नोटों के साथ मिलान किया जा रहा है, जिससे संभावित गलतियों या दोहरी गिनती से बचा जा सके।

आंकड़ों को जल्द से जल्द जारी किया जाएगा

आरबीआई ने स्पष्ट किया कि उसने पहले ही यह प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके पूरा होने तक यह नहीं बताया जा सकता कि बैंकिंग प्रणाली में कितने पुराने नोट लौटे हैं। रिजर्व बैंक ने कहा कि उसने इस प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के लिए सभी कदम उठाए हैं। इन आंकड़ों को जल्द से जल्द जारी किया जाएगा। सरकार ने 8 नवंबर को 15.44 लाख करोड़ रुपये के 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को अमान्य घोषित कर दिया था। यह चलन में मौजूद कुल मुद्रा का 86 प्रतिशत है। समझा जाता है कि 30 दिसंबर को बंद हुई नोटबंदी की प्रक्रिया के दौरान बैंकिंग प्रणाली में 15 लाख करोड़ रुपये के पुराने नोट वापस आ चुके हैं।

Check Also

,क्या है अखिलेश यादव का ‘मिशन दक्षिण’,?

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadva) आज से कर्नाटक (Karnataka) …