कमीशन पर पुराने नोट बदलने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़!

पुलिस ने बृहस्पतिवार को 25 प्रतिशत कमीशन पर पुराने नोट बदलने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए दो प्रापर्टी डीलरों के साथ चार लोगों को दबोचा है। इनके पास से सात लाख 39 हजार रुपये की नई करेंसी और 28 हजार रुपये के पुराने नोट बरामद हुए हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया है।

उधर बुधवार को डीलर के पास से बरामद हुई एक लाख 41 हजार रुपये की नई करेंसी के मामले में आयकर टीम अभी तक जांच के लिए नहीं पहुंची है।

पुलिस को कई दिन से पुराने नोट बदलने का नेटवर्क होने की सूचनाएं मिल रही हैं। इसी आधार पर बृहस्पतिवार को लक्खीबाग चौकी प्रभारी मनोहर सिंह रावत ने रेलवे स्टेशन के पास टैक्सी स्टैंड पर छापा मारकर चार लोगों को पकड़ा है, जो 25 प्रतिशत कमीशन पर पुराने नोट बदल रहे थे।

पुलिस की गिरफ्त में आया गैंग सरगना

तलाशी में इनके पास से सात लाख 39 हजार रुपये की नई करेंसी बरामद हुई। इनमें से सात हजार रुपये पांच-पांच सौ रुपये के रूप में हैं। बाकी नोट दो-दो हजार के है। पुरानी करेंसी के 28 हजार रुपये एक हजार और पांच सौ के नोट के रूप में बरामद हुए हैं।
पकड़े गए लोगों में अलबर्ट स्वामी, अनूप टंडन निवासी चक्खूवाला, विपिन गुप्ता निवासी चंदरनगर, मोटी सिंह निवासी रेसकोर्स शामिल हैं। एसपी सिटी अजय सिंह ने बताया कि अलबर्ट स्वामी इस गैंग का लीडर है, जो अपने सहयोगियों की मदद से यह गोरखधंधा चला रहा था।

उन्होंने बताया कि आय का स्रोत न बताने पर उनके खिलाफ कोतवाली में अपराध पंजीकृत किया गया है। आयकर विभाग को उसकी सूचना दे दी गई है। बता दें कि पटेलनगर पुलिस ने भी बुधवार को प्रापर्टी डीलर और उसके साथी के पास से एक लाख 41 हजार रुपये बरामद किए थे। आयकर विभाग की टीम सूचना देने के बाद भी अभी तक जांच के लिए नहीं पहुंची है।

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …