पुलिस और पब्लिक के बीच घटेगी दूरी, ‘पुलिस आपके द्वार’ का हुआ शुभारंभ

रांची। पुलिस अब हर मुहल्ले के लोगों के पास जाएगी, ताकि वे खुद को सुरक्षित समझें और भयमुक्त वातारण में रह सके। इसकी शुरुआत रविवार को शहर के 20 मुहल्लों से हुई। ‘पुलिस आपके द्वार’ कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीजीपी डीके पांडेय ने मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में किया।
इस माैके पर डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि आज का दिन रांची और झारखंड की सुरक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होने वाला है। सुरक्षा के दृष्टि से यह पहल की गई है। रांची और राज्य सुरक्षित होगा। तभी झारखंड विकास करेगा।
शक्ति कमांडो और बीट अफसर को दी गई ट्रेनिंग
-कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि पुलिस की यह महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत पुलिस और पब्लिक मिलकर समस्याओं का समाधान करेगी।
-इसके लिए शक्ति कमांडो और बीट अफसर को ट्रेनिंग दी गई है। पुलिस व मुहल्ला समिति के साथ दोस्त बनकर अपराधियों में खौफ पैदा करेंगे।
-एसएसपी के अनुसार, महिला शक्ति कमांडो स्कूल-कॉलेज और मुहल्ले की लड़कियों-छात्राओं की दोस्त बनकर उनकी सुरक्षा करेंगी।
-इसके लिए 47 बीट अफसरों, 40 शक्ति कमांडों और 10 महिला अफसरों को तीन दिनों का विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।
-उन्हें बताया गया कि वे जनता के साथ कैसे दोस्ताना व्यवहार करेंगे और उनकी समस्याओं को हल करने की कोशिश करें। आज पुलिस की कार्यशैली में बदलाव समय की मांग है।
जनसहभागिता से क्राइम कंट्रोल
-प्रत्येक मुहल्ला में एक समिति बनाई जाएगी। इसमें आम लोगों के साथ बीट अफसर और शक्ति कमांडो के जवान जुड़ेंगे।
-डीएसपी स्तर के अधिकारी मुहल्ला समिति पर रखेंगे नजर।
-रांची जिले के 16 थाना क्षेत्रों में मुहल्ला समिति का गठन हुआ।
-समिति की ओर से मुहल्ले के ऐसे क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाया जाएगा, जहां इसकी जरूरत है।
-मुहल्ला समिति का एक वाट्सएप ग्रुप होगा। इसमें वहां के गणमान्य लोगों के अलावा पुलिस के अफसर भी शामिल होंगे।
-मुहल्ले में पुलिस की ओर से पोस्ट बॉक्स लगाया जाएगा। इसमें जो शिकायतें आएंगी और उस पर गंभीरता से कार्रवाई होगी।
-मोहल्ला समिति चौकीदार को भी प्रतिनियुक्त करने का प्रयास करेगी।
-चार से लेकर 15 सदस्य होंगे प्रत्येक मुहल्ला समिति में।

Check Also

बारिश

चक्रवाती तूफान यास से मची तबाही, भारी बारिश से आई बाढ़, बिगड़ गए हालात

रांची: चक्रवाती तूफान यास ने कई राज्यों में तबाही मचा चूका है, वहीं यास ने …